Dark Mode
  • day 00 month 0000
Donald Trump :  व्हाइट हाउस में पहले क्रिप्टो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

Donald Trump : व्हाइट हाउस में पहले क्रिप्टो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

शुक्रवार यानी आज व्हाइट में एक ऐसा समिट होने जा रहा है, जिसकी उम्मीद साल भर पहले किसी ने नहीं की थी। बता दें कि ये समिट क्रिप्टो पर किया जा रहा है। वहीं व्हाइट हाउस यानी डोनाल्ड ट्रंप आज क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री की मेजबानी करेंगे जो पिछली सरकार की आंखों की किरकिरी बना हुआ था।

 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ी गिरावट
जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी यानी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं आंकड़ों को देखें तो, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में लाइफ टाइम हाई से 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। ऐसे में ट्रंप अब व्हाइट हाउस में एक बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही शुक्रवार को व्हाइट हासउ में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक समिट होने जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री की होस्टिंग कहीं और नहीं बल्कि व्हाइट हाउस में करेंगे।


ट्रंप को मिला था समर्थन
जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जिनके क्रिप्टो इंडस्ट्री के साथ काफी अच्छे संबंध हैं, वो शुक्रवार को व्हाइट हाउस में उनकी शिखर सम्मेलन के तहत मेजबानी करेंगे। कहा जाता है कि- जब से ट्रंप ने चुनाव जीता है, उसके बाद क्रिप्टो सेक्टर ने एक नई रफ्तार को पकड़ा है। वहीं चुनाव के दौरान क्रिप्टो कंयूनिटी के लोगों ने ट्रंप के कैंपेन को काफी सपोर्ट भी किया था ।

 

Donald Trump :  व्हाइट हाउस में पहले क्रिप्टो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप


इस समिट में ये लोग होंगे शामिल
सूत्रों के मुताबिक- इस समिट में उद्योग जगत के कई वरिष्ट लोगों के उपस्थित होने की संभावना है। बता दें कि ट्रंप खुद भी इस सेक्टर में उतर आए हैं, उन्होंने एक्सचेंज प्लेटफॉर्म वर्ल्ड लिबर्टी फ़ाइनेंशियल के साथ पार्टनरशिप की और जनवरी में अपना खुद का “ट्रम्प” और उनकी पत्नी ने मेमेकॉइन लॉन्च किया। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति इस आयोजन में सिलिकॉन वैली में मौजूद डेविड सैक्स, क्रिप्टो डेवलपमेंट में तेजी लाने और उद्योग को वैधता प्रदान करने के उद्देश्य से नीतियां तैयार करने के लिए ट्रम्प कार्य समूह के सदस्यों के साथ फाउंडर्स, सीईओ और निवेशकों के आने की उम्मीद है।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?