
पाकिस्तान की पोल खोलकर विदेशों से लौटे डेलिगेशन से पीएम करेंगे मुलाकात
-
Manjushree
- June 10, 2025
ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के आतंकवाद को पहलगाम हमले का करारा जवाब देने के बाद भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की पोल खोलने के बाद भारत वापस आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के 7 प्रमुख सांसदों से ब्यौरा लेने के लिए एक बैठक बुलाई है। शाम 7:30 बजे पीएम आधिकारिक आवास पर बैठक के बाद सांसद रात्रिभोज में भी शामिल होंगे।
पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए देश से 7 टीमों का चयन किया गया है, हर टीम के एक सांसद को डेलिगेशन की अगुवाई की कमान सौंपी गई थी। अपना पक्ष रखने के लिए अलग-अलग देशों में गई 7 टीमें अब भारत वापस आ चुकी हैं, जिसका विवरण देने के लिए आज 10 जून 2025 को प्रधानमंत्री की बैठक में सम्मिलित होने वाले सांसदों में शशि थरूर (INC), रविशंकर प्रसाद (BJP), संजय कुमार झा (JDU), बैजयंत पांडा (BJP), कनिमोझी करुणानिधि (DMK), सुप्रिया सुले (NCP) और श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक सांसदों के साथ बड़ी बैठक होगी, जिसमें प्रतिनिधिमंडलों से तमाम देशों का रुख और उन सदस्यों के विचार जानेंगे और भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिक्रिया का भी जायजा लेंगे। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद सभी विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाने की मांग चल रही है।
22 अप्रैल को पहलगाम के कायराना हमले का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। उसके बाद से पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुद को बेगुनाह साबित करने में लगा है। भारत की तरह पाकिस्तान के भी बिलावल भुट्टो जरदारी के अगुवाई में डेलिगेशन विदेशी दौरे पर है। जहाँ विदेशी मंच पर झूठा साबित हो रहा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2105)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (344)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (868)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (643)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (566)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (494)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (226)
- दिल्ली (259)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (188)
- टेक्नोलॉजी (190)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (378)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (53)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (12)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..