Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी का आज बिहार दौरा- पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, कई ट्रेनों की देंगे सौगात

PM मोदी का आज बिहार दौरा- पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, कई ट्रेनों की देंगे सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी का आज बिहार दौरा बेहद खास होने वाला है। इस दौरान PM मोदी का आज बिहार दौरा राजनीतिक और विकास दोनों ही दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। PM मोदी पूर्णिया पहुंचकर करीब 36 हजार करोड़ रुपये की बिहार विकास परियोजनाएं 2025 का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ लंबे समय से प्रतीक्षित पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन भी आज होगा, जिसका क्षेत्र के लोगों को बेसब्री से इंतजार था।

 

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2:20 बजे चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए जाएंगे और नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। यह एयरपोर्ट सीमांचल और उत्तर बिहार को सीधा देशभर से जोड़ने में मदद करेगा। PM मोदी का आज बिहार दौरा इस लिहाज से खास है क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले विकास का बड़ा संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।

 

पूर्णिया में होने वाली जनसभा में एनडीए की ताकत भी साफ नजर आएगी। मंच पर पीएम मोदी के साथ जेडीयू, लोजपा (रामविलास पासवान), हम और उपेंद्र कुशवाहा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी भी तय मानी जा रही है। इस तरह बिहार में PM मोदी की सौगात सिर्फ योजनाओं तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि एनडीए की एकजुटता का भी संदेश देगी।

 

प्रधानमंत्री मोदी आज तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। साथ ही विक्रमशिला-कटरिया रेललाइन और अररिया-गलगलिया रेललाइन परियोजना का भी शिलान्यास होगा। इस तरह आज का दिन बिहार में नई ट्रेनों की सौगात लेकर आएगा, जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

 

PM मोदी का आज बिहार दौरा सिर्फ हवाई और रेल संपर्क तक सीमित नहीं है। भागलपुर में थर्मल पावर प्रोजेक्ट, कोसी-मेची लिंक परियोजना, कटिहार-भागलपुर-दरभंगा में पेयजल योजना, सुपौल व कटिहार में शहरी विकास योजनाएं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40,920 लाभार्थियों को गृह प्रवेश का तोहफा मिलेगा। यह सब मिलकर बिहार विकास परियोजनाएं 2025 को नया आयाम देंगे।

 

कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाया जाएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन करेंगे, जिसे केंद्रीय बजट 2025 में घोषित किया गया था। इससे सीमांचल और बिहार के मखाना किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। यही वजह है कि लोग मान रहे हैं कि बिहार में PM मोदी की सौगात आने वाले वर्षों में रोजगार और आय बढ़ाने में मददगार होगी।

 

सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। रविवार रात से ही कई रूट्स पर वाहनों का आवागमन रोका गया और हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि डबल इंजन सरकार की वजह से बिहार विकास परियोजनाएं 2025 लगातार मिल रही हैं।

 

जानकारी के अनुसार पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का तोहफा दे चुके हैं। आज का PM मोदी का आज बिहार दौरा इस सिलसिले को और आगे बढ़ा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और हर बार नई बिहार में PM मोदी की सौगात जनता तक पहुंचा रहे हैं।

 

फिलहाल पूरे बिहार की नजरें पूर्णिया पर हैं। यहां का पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन और बिहार में नई ट्रेनों की सौगात न केवल सीमांचल बल्कि पूरे राज्य की तस्वीर बदलने वाले कदम माने जा रहे हैं। करीब 36 हजार करोड़ रुपये की बिहार विकास परियोजनाएं 2025 चुनावी साल में एनडीए की सबसे बड़ी राजनीतिक और विकासात्मक सौगात साबित हो सकती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?