Dark Mode
  • day 00 month 0000
वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, BMW की टक्कर से पत्नी गंभीर घायल, बेटे ने अस्पताल को ठहराया जिम्मेदार

वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, BMW की टक्कर से पत्नी गंभीर घायल, बेटे ने अस्पताल को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली में हुए दर्दनाक सड़क हादसा ने पूरे देश को झकझोर दिया है। रविवार को धौला कुआं इलाके में रिंग रोड पर तेज रफ्तार BMW की टक्कर से भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) में कार्यरत वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत हो गई। मृतक डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से हरि नगर स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान BMW की टक्कर से उनकी बाइक सड़क पर पलट गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी गंभीर घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

 

इस दर्दनाक BMW एक्सीडेंट खबर के सामने आने के बाद परिवार और विभाग दोनों में शोक की लहर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस समय यह सड़क हादसा हुआ, उस वक्त कार एक महिला चला रही थी। महिला और उसका पति भी इस दुर्घटना में घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने तुरंत BMW की टक्कर के बाद मौके से कार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारी की मौत सड़क दुर्घटना के इस केस ने राजधानी दिल्ली में सड़क सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर को दिल्ली कैंट थाने में लगातार PCR कॉल आईं कि धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच भयंकर ट्रैफिक जाम हो गया है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक BMW की टक्कर के बाद कार बीच सड़क पर खड़ी थी और बाइक डिवाइडर के पास पड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने साफ बताया कि बाइक को कार में बैठे दंपति ने जोरदार टक्कर मारी थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत क्राइम टीम और FSL टीम को मौके पर बुलाया।

 

जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह के बेटे नवनूर सिंह ने कहा कि उनके पिता की मौत से वह बेहद दुखी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि हादसे के बाद घायल पिता और मां को पास के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाने के बजाय 17 किलोमीटर दूर GTB नगर स्थित अस्पताल क्यों ले जाया गया। बेटे ने कहा कि अगर सही समय पर इलाज मिलता तो शायद वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत को रोका जा सकता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस अस्पताल में उनके माता-पिता को भर्ती कराया गया, वह उसी महिला से जुड़ा बताया जा रहा है जो कार चला रही थी।

 

इस मामले में BMW एक्सीडेंट खबर को लेकर पुलिस ने IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत) और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। साउथ-वेस्ट दिल्ली के DCP ने बयान देते हुए कहा कि जैसे ही हमें PCR कॉल मिली, हमने तुरंत कार्रवाई की। BMW की टक्कर में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी दंपति के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी और इस सड़क हादसा मामले में सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

 

देश की राजधानी में हुए इस अधिकारी की मौत सड़क दुर्घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर समय रहते कड़ा शिकंजा नहीं कसा जाता। एक ओर परिवार अपने प्रियजन की मौत से सदमे में है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस इस BMW एक्सीडेंट खबर की जांच में जुटी है। हादसे के बाद रिंग रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल, पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है और पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद कर रहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?