Dark Mode
  • day 00 month 0000
बाढ़-बारिश प्रभावित उत्तराखंड के लिए PM मोदी ने किया करोड़ो रुपये की राहत पैकेज का ऐलान

बाढ़-बारिश प्रभावित उत्तराखंड के लिए PM मोदी ने किया करोड़ो रुपये की राहत पैकेज का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड का दौरा किया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के लिए PM मोदी राहत पैकेज के रूप में करीब 1200 करोड़ रुपये की उत्तराखंड बाढ़ सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल समय में केंद्र सरकार पूरी मजबूती से राज्य के साथ खड़ी है और हर तरह से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाएगी।

 

पीएम मोदी ने किया राहत पैकेज का ऐलान

 

देहरादून पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा क्षेत्रों का हाल जाना और बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा की। उन्होंने घोषणा की कि राज्य को PM मोदी राहत पैकेज के तहत तुरंत करीब 1200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह राशि उत्तराखंड बाढ़ सहायता के लिए इस्तेमाल होगी, जिससे पुनर्निर्माण और पुनर्वास कार्य तेजी से हो सके। उन्होंने कहा कि हर हाल में बाढ़ पीड़ितों की मदद करना सरकार की प्राथमिकता है।

 

मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मदद

 

बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके लिए प्रधानमंत्री ने 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और गंभीर रूप से घायलों के लिए करीब 50,000 रुपये की मदद की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि इस PM मोदी राहत पैकेज के अंतर्गत हाल ही में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से विशेष सहयोग मिलेगा। इस कदम से उत्तराखंड बाढ़ सहायता और मजबूत होगी तथा सीधे तौर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद हो सकेगी।

 

बहुआयामी योजना पर जोर

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड को राहत देने के लिए सिर्फ वित्तीय मदद ही नहीं, बल्कि बहुआयामी कदम उठाए जाएंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों का पुनर्निर्माण और पशुपालन के लिए मिनी किट वितरण जैसे कार्य शामिल होंगे। इस PM मोदी राहत पैकेज से राज्य को बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में भी बड़ी मदद मिलेगी। केंद्र सरकार का मानना है कि इस तरह की उत्तराखंड बाढ़ सहायता सीधे तौर पर प्रभावित परिवारों तक पहुंचेगी और व्यापक स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद होगी।

 

नुकसान का आकलन करेगी केंद्रीय टीम

 

केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड का विस्तृत आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम भेजी है। यह टीम राज्य में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करेगी। उसी आधार पर आगे और ज्यादा PM मोदी राहत पैकेज जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि फिलहाल जो करीब 1200 करोड़ रुपये की उत्तराखंड बाढ़ सहायता दी जा रही है, वह अंतरिम मदद है। जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट के बाद और भी कदम उठाए जाएंगे ताकि पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों की मदद हो सके।

 

आपदा से प्रभावित परिवारों से मिले पीएम

 

प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा साझा की। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड के लोग इस कठिन समय में अकेले नहीं हैं। केंद्र और राज्य मिलकर हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और प्रशासन के अधिकारियों की भी सराहना की, जिन्होंने जान जोखिम में डालकर राहत कार्य किया। उन्होंने दोहराया कि PM मोदी राहत पैकेज सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है। इस उत्तराखंड बाढ़ सहायता से प्रभावित लोगों का जीवन पटरी पर लाने की कोशिश होगी और व्यापक स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद होगी।

 

अब तक का नुकसान और भविष्य की योजना

 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में 85 लोगों की मौत हो चुकी है, 128 घायल हुए हैं और 94 लोग लापता हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार के साथ समन्वय कर रही है। 1200 करोड़ रुपये का PM मोदी राहत पैकेज तत्काल मदद के लिए है। आने वाले समय में विस्तृत योजना के जरिए और ज्यादा उत्तराखंड बाढ़ सहायता दी जाएगी। इस पूरे अभियान का समन्वय केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग करेंगे, ताकि हर स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद सुनिश्चित हो सके।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?