
UP Cabinet Reshuffle : पीएम मोदी और सीएम योगी की मुलाकात, हो सकता है यूपी मंत्रिमंडल में फेरबदल
-
Renuka
- March 10, 2025
UP Cabinet Reshuffle : उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सियासत में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। साथ ही इन बदलावों का लेखा-जोखा लिखा जा चुका है। वहीं योगी कैबिनेट में फेरबदल से लेकर बीजेपी संगठन में बदलाव के कयास लगाए जाने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इस दौरान सीएम योगी ने पीएम से अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट के लिए उद्घाटन का समय मांगा, लेकिन दोनों ही नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद यूपी मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर संगठनात्मक बदलाव तक के कयास लगाए जा रहे है।
यूपी में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की चर्चाएं

बता दें कि यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन चल रहा है, वहीं योगी कैबिनेट में 6 मंत्री पद खाली हैं। ऐसे में राजनीतिक जानकारों की ओर से जेपी नड्डा और पीएम मोदी से सीएम योगी की मुलाकात को सरकार और संगठन में बदलावों पर सहमति बनाने के रूप में देखा जा रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि होली के बाद बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना तय है, लेकिन सवाल यह उठता है कि योगी सरकार में भी फेरबदल होगा? या नहीं। क्या होली के बाद उत्तर प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा?
2027 में होंगे यूपी विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भले ही अभी दो साल बाकी हो, लेकिन सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है। माना जा रहा है कि बीजेपी के सामने चुनौती के रूप में विपक्ष इंडिया गठबंधन, खासकर सपा के पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए पॉलिटिक्स की है। माना जा रहा है कि- विधानसभा चुनाव आते-आते सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने बाउंस बैक किया है, लेकिन 2027 की राह अभी भी आसान नहीं है। यही वजह है कि बीजेपी अभी से अपने समीकरण को दुरुस्त करने में जुट हुई है। इसी के साथ लगातार बीजेपी जमीन पर काम करती दिख रही है। वहीं दिल्ली में सीएम योगी की जेपी नड्डा और पीएम मोदी से मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव की चर्चाओं के बीच अहम भी माना जा रहा है।

मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव होने की संभावना
वहीं दूसरी ओर 2024 लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार योगी सरकार में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। बता दें कि योगी सरकार में मंत्री रहे, जितिन प्रसाद ने लोकसभा सांसद बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था। वहीं बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह अब नए अध्यक्ष का चुनाव होना है। बता दें कि ऐसे में भूपेंद्र चौधरी की योगी कैबिनेट में वापसी हो सकती है, क्योंकि संगठन की बागडोर संभालने से पहले मंत्री रहे है।
योगी सरकार में कितने मंत्री
बता दें कि योगी सरकार में फिलहाल 54 मंत्री हैं जबकि अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं। इस तरह यूपी सरकार में 6 मंत्री पद खाली हैं, इस तरह से योगी मंत्रिमंडल का विस्तार काफी दिनों से अटका हुआ है। इसके अलावा योगी सरकार ने पिछले दिनों में अपने कई मंत्रियों के कार्य और जमीन पर उनके असर की समीक्षा की थी। इस आधार पर योगी मंत्रिमंडल में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
जानकारों का क्या है कहना
जानकारों का मानना है कि यूपी संगठन बीजेपी की रणनीति तमाम जातियों को जगह देकर जमीनी स्तर पर सामाजिक समीकरण को साधने की है। सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि- यूपी में लड़ाई 80-20 की होने वाली है। मतलब समझाते हुए वे कहते हैं कि- बीजेपी 80 फीसदी भाग पर कब्जा जमाएगी और अन्य दलों के पाले में महज 20 फीसदी सीटें आने वाली हैं। इसी तरह बीजेपी की नजर 2027 में सत्ता की हैट्रिक लगाने की है, जिसके लिए ही सियासी ताना बाना बुना जाने लगा है। ऐसे में कैबिनेट विस्तार से लेकर संगठन में बदलाव कर एक मजबूत सियासी आधार तैयार करने की रणनीति है।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (748)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (131)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (194)
- वीडियो (609)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..