
डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ,बातचीत में उठे अहम मुद्दे
-
Anjali
- September 26, 2025
शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की ओवल ऑफिस में मुलाकात
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार को व्हाइट हाउस पहुंचे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अहम बैठक की। इस बैठक में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी शरीफ के साथ मौजूद रहे। यह मुलाकात 2019 के बाद किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पहला ओवल ऑफिस दौरा थी। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।
बैठक में चर्चा हुए महत्वपूर्ण मुद्दे
जानकारी के मुताबिक व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप और शहबाज शरीफ के बीच द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा, वैश्विक मुद्दों और दक्षिण एशियाई राजनीति पर बातचीत हुई। बैठक के दौरान फील्ड मार्शल असीम मुनीर की मौजूदगी ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह मुलाकात अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में नई दिशा देने वाली है।
ट्रंप ने शरीफ और मुनीर को बताया ‘महान नेता’
जानकारी के मुताबिक मुलाकात के पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं। प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल दोनों ही शानदार लोग हैं।" यह बयान न केवल शिष्टाचार था, बल्कि अमेरिका की पाकिस्तान के प्रति बदलती नजर को भी दर्शाता है।
मुलाकात से पहले हुई हल्की विवादास्पद स्थिति
ओवल ऑफिस में बैठक से पहले शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर को लगभग एक घंटे इंतजार करना पड़ा। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से देरी के लिए खेद जताया। यह घटना 23 सितंबर को हुई अनौपचारिक मुलाकात के बाद हुई थी, जब दोनों नेता ट्रंप के साथ आठ इस्लामिक-अरब देशों के नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए थे।
अमेरिका-पाकिस्तान ट्रेड डील और नोबेल नामांकन
इस बैठक के एजेंडे में अमेरिकी-पाकिस्तान ट्रेड डील, पाकिस्तान में तेल निवेश, और पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की प्रक्रिया भी शामिल थी। इस कदम से यह संकेत मिला कि पाकिस्तान वॉशिंगटन के साथ उच्च-स्तरीय संवाद बनाए रखना चाहता है।
भारत-पाक तनाव और ट्रंप की भूमिका
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव कम करने में मदद की। खासकर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान-निर्धारित आतंकियों को निशाना बनाया था। हालांकि भारत ने स्पष्ट किया कि किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं थी।
संयुक्त राष्ट्र महासभा और आगे की योजनाएं
जानकारी के मुताबिक शहबाज शरीफ का यह दौरा संयुक्त राष्ट्र महासभा के 5 दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है। न्यूयॉर्क में जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के बाद, वे शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से औपचारिक भाषण देंगे। इस दौरान फील्ड मार्शल असीम मुनीर की मौजूदगी पाकिस्तान की सैन्य और कूटनीतिक शक्ति को दर्शाती है।
डोनाल्ड ट्रंप, शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर की यह मुलाकात दक्षिण एशियाई राजनीति में नया ड्रामा और अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों में गर्मजोशी की कहानी कह रही है। बैठक में उठाए गए अहम मुद्दे और ट्रंप की तारीफों ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर मजबूती देने के संकेत दिए हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2284)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (388)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (949)
- खेल (420)
- धर्म - कर्म (708)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (579)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (532)
- हरियाणा (68)
- मध्य प्रदेश (69)
- उत्तर प्रदेश (261)
- दिल्ली (297)
- महाराष्ट्र (192)
- बिहार (245)
- टेक्नोलॉजी (203)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (121)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (405)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (22)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (94)
- उत्तराखंड (20)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (15)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (37)
- लाइफ स्टाइल (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..