Dark Mode
  • Friday 25 July 2025 13:27:47
OSCAR 2025 :  ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज, देखें विजेताओं की लिस्ट

OSCAR 2025 : ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज, देखें विजेताओं की लिस्ट

OSCAR 2025 :   97वें अकादमी पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार यानी 03 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है। वहीं इसका लाइव प्रसारण भी शुरू हो चुका है। बता दें कि इस साल ऑस्कर में नॉमिनेट हुई भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर से चूक गई है। फिल्म को 97वें ऑस्कर में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। जानकारी के मुताबिक सेरेमनी में अब तक ‘ड्यून पार्ट 2’, ‘विकेड’, ‘एमिलिया पेरेज’, 'द ब्रूटलिस्ट' और ‘अनोरा’ जैसी फिल्मों ने 2-2 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

 

 

OSCAR 2025 :  ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज, देखें विजेताओं की लिस्ट

ऑस्कर 2025 की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक ऑस्कर 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि ये इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है। इस बार इवेंट को कॉनन ओ ब्रायन होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में इसकी शुरुआत की है। मेन इवेंट से पहले रेड कारपेट पर सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है। सेलेब्स के स्पेशल लुक्स की दुनियाभर में खूब चर्चा हो रही है।
कौन है इसके बेस्ट एक्टर
एड्रियन ब्रॉडी- द ब्रूटलिस्ट
टिमोथी चालमेट- ए कम्प्लीट अननोन
कोलमैन डोमिंगो- सिंग सिंग
राल्फ फिएनेस- कॉन्क्लेव
सेबेस्टियन स्टेन- द अप्रेंटिस


किन लोगों के नाम ऑस्कर अवार्ड 2025
बता दें कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज (Oscars 2025) ने 2025 के ऑस्कर विजेताओं के नाम जारी कर दिए हैं। इवेंट में सिनेमा जगत के कई नामी सितारे शामिल हुए हैं।

 

OSCAR 2025 :  ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज, देखें विजेताओं की लिस्ट

बेस्ट फिल्म- ‘अनोरा’
बेस्ट एक्टर- कोलमैन डोमिंगो (‘सिंग सिंग’)
बेस्ट एक्ट्रेस- कार्ला सोफिया गैस्कॉन (एमिलिया पेरेज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- इसाबेला रोसेलिनी (‘क्लेव’)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (‘ए रियल पेन’)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- सीन बेकर (‘अनोरा’)
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले- पीटर स्ट्रॉहान (‘क्लेव’)
बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (‘अनोरा’)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- ‘द वाइल्ड रोबोट’
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- ‘नेवर टू लेट’ (‘एल्टन जॉन: नेवर टू लेट’)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टजवेल (‘विकेड’)
बेस्ट एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म- ‘इन द शैडो ऑफ द सायप्रस’
बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म- ‘फ्लो’
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- ‘द सब्सटेंस’

 

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?