Dark Mode
  • day 00 month 0000
साउथ-नॉर्थ रोमांस की नई दास्तान, सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ट्रेलर ने मचाया धमाल

साउथ-नॉर्थ रोमांस की नई दास्तान, सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ट्रेलर ने मचाया धमाल

परम सुंदरी’ ट्रेलर में सिद्धार्थ-जाह्नवी का साउथ-नॉर्थ रोमांस

 

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और ग्लैमरस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। लंबे समय से फैंस इस फिल्म के इंतजार में थे और अब मेकर्स ने इस साउथ-नॉर्थ रोमांस पर बेस्ड फिल्म का पहला बड़ा लुक सामने रख दिया है। 2 मिनट 40 सेकंड के इस परम सुंदरी ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी, इमोशन्स और ड्रामा सबकुछ भरपूर है।

 

परम और सुंदरी की लवस्टोरी – नॉर्थ मीट्स साउथ

परम सुंदरी मूवी की कहानी नॉर्थ इंडिया के लड़के परम सचदेव (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और केरल की लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में परम एक टिपिकल नॉर्थ इंडियन लड़के के रूप में नजर आते हैं, जबकि जाह्नवी ने साउथ इंडियन किरदार को अपनाया है। साउथ-नॉर्थ रोमांस की ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आ रही है, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।

 

गानों से ट्रेलर तक – केमिस्ट्री ने जीता दिल

इससे पहले मेकर्स ‘परदेसिया’ और ‘भीगी साड़ी’ जैसे गाने रिलीज कर चुके हैं। भले ही ये गाने चार्टबस्टर लिस्ट में टॉप पर न पहुंचे हों, लेकिन इन पर सिद्धार्थ-जाह्नवी फिल्म की जोड़ी की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया। अब जब परम सुंदरी ट्रेलर आया है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिल जीत रही है।

साउथ-नॉर्थ रोमांस की नई दास्तान, सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ट्रेलर ने मचाया धमाल

 

चेन्नई एक्सप्रेस वाली वाइब

ट्रेलर में कुछ सीन देखकर साफ लगता है कि मेकर्स ने इसे हल्के-फुल्के रोमांटिक-एक्शन ड्रामा के अंदाज में बनाया है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी झलक मिलती है। जहां नॉर्थ-साउथ का कल्चरल टकराव प्यार में बदल जाता है। फिल्म में जाह्नवी कपूर का एक्सेंट और डायलॉग डिलीवरी लोगों को इंप्रेस कर रही है, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का चार्म और स्क्रीन प्रेज़ेंस लोगो का दिल जीत रहा है और यह ही इस सिद्धार्थ-जाह्नवी फिल्म को देखने लायक बनाता है।

 

कहानी में ट्विस्ट और ड्रामा

परम सुंदरी मूवी में सिर्फ रोमांस ही नहीं, बल्कि खूब सारा ड्रामा और एक्शन भी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सुंदरी, परम पर इमोशन्स से खेलने का इल्जाम लगाती है, और एक सीन में परम अपनी जान जोखिम में डालकर सुंदरी से मिलने आता है। कई सीन ऐसे हैं जहां हथियारबंद लोग परम का पीछा कर रहे हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाते हैं।

साउथ-नॉर्थ रोमांस की नई दास्तान, सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ट्रेलर ने मचाया धमाल

 

जाह्नवी का साउथ इंडियन अवतार और सिद्धार्थ का चार्म

ट्रेलर में जाह्नवी कपूर को देखना एक विजुअल ट्रीट है। उन्होंने केरल की लड़की का किरदार बखूबी निभाया है, हालांकि कुछ जगह पर उनका एक्सेंट दीपिका की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की याद दिलाता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने रोल में नैचुरल लग रहे हैं और इस सिद्धार्थ-जाह्नवी फिल्म के लिए उन्होंने कैरेक्टर को पूरी तरह जिया है।

 

सपोर्टिंग कास्ट और डायरेक्शन

फिल्म में ‘फुकरे’ फेम मनजोत सिंह भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने सिद्धार्थ के दोस्त का किरदार निभाया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग ट्रेलर में साफ झलकती है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और प्रोडक्शन का जिम्मा दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने संभाला है।

साउथ-नॉर्थ रोमांस की नई दास्तान, सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ट्रेलर ने मचाया धमाल

 

सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन

परम सुंदरी ट्रेलर रिव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इसे साल की बेस्ट रोम-कॉम बता रहे हैं, तो कुछ को ट्रेलर में चेन्नई एक्सप्रेस की झलक ज्यादा महसूस हो रही है। ट्रेलर के आखिर में जाह्नवी का मोनोलॉग खास चर्चा में है।

 

रिलीज डेट का इंतजार

अब फैंस की नजर परम सुंदरी रिलीज डेट यानी 29 अगस्त पर है। यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी और मेकर्स को उम्मीद है कि इस साउथ-नॉर्थ रोमांस वाली कहानी को दर्शक जरूर पसंद करेंगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 Frequently Asked Questions 

 

Q1. फिल्म ‘परम सुंदरी’ में लीड रोल कौन निभा रहे हैं?
Ans. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं।

 

Q2. ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर कब रिलीज हुआ?
Ans.  परम सुंदरी ट्रेलर अगस्त 2025 के दूसरे हफ्ते में रिलीज किया गया है।

 

Q3. ‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट क्या है?
Ans.  यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Q4. ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग किन लोकेशन्स पर हुई है?
Ans.  फिल्म की शूटिंग दिल्ली और केरल की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है।

 

Q5. ‘परम सुंदरी’ के म्यूजिक डायरेक्टर कौन हैं?
Ans.  फिल्म का म्यूजिक तनिष्क बागची और सचिन-जिगर ने तैयार किया है।

 

Q6. ‘परम सुंदरी’ का बजट कितना है?
Ans.  रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सिद्धार्थ-जाह्नवी फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये है।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?