Dark Mode
  • day 00 month 0000
अहमदाबाद प्लेन हादसे के 4 दिन बाद एक दिन में 100 से ज्यादा पायलटों ने ली थी सिक लीव

अहमदाबाद प्लेन हादसे के 4 दिन बाद एक दिन में 100 से ज्यादा पायलटों ने ली थी सिक लीव

12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787-ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। एयर इंडिया विमान हादसे में 242 में से 241 लोगों की जान चली गई थी। हादसे के चार दिन बाद यानि 16 जून को एयर इंडिया के 100 से ज्यादा पायलटों ने चिकित्सा अवकाश लिया था।

 

अहमदाबाद प्लेन हादसा के बाद पायलटों को लेकर यह खुलासा नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने संसद में इस बात की जानकारी के कर किया। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया AI-171 हादसे के बाद सभी फ्लीट के पायलटों की तरफ से सिक लीव के मामले में बढ़े हैं। लोकसभा में सांसद गोविंद मकथप्पा करजोल द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि उस दिन 51 कमांडरों और 61 फ्लाइट ऑफिसर्स ने अवकाश के लिए आवेदन किया था।

 

अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद कई पायलट के बीमार होने की खबरें सामने आ रही थीं। इसी को लेकर संसद में सवाल किया गया था। 24 जुलाई को संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद पायलटों के बीमार होने से संबंधित छुट्टियों में बढ़ोतरी का जानकारी मिली है। ये छुट्टियां सभी ऑफिसर्स की तरफ से शॉर्ट नोटिस पर मांगी गईं थी।

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पायलटों के मानसिक स्वास्थ्य को पहचानने और मैनेज करने की जरूरत पर भी जोर डाला, खासतौर से इस दुर्घटना के बाद।

 

एयर इंडिया विमान 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 274 लोगों की मौत हो गई. विमान में सवार 242 लोगों में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?