Dark Mode
  • day 00 month 0000
देशभर में छाया मॉनसून, राजस्थान समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

देशभर में छाया मॉनसून, राजस्थान समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

जून और जुलाई के महीने में मानसून ने मैदान से लेकर पहाड़ तक हाहाकार मचा रखा है। कई इलाकों में तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं। कई राज्यों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते बाढ़ वाले इलाकों में कई लोग बेघर हो चुके है। हिमाचल और उत्तराखंड में लैंड स्लाइड से कई जानलेवा घटना सामने आई है। पहाड़ी इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई।  

 

कई शहर में नदी जैसे हालात हो गए और ऋषिकेश और बदरीनाथ NH पर भी लैंड स्लाइड की घटना सामने आई है। जमशेदपुर में तो इतनी बारिश हुई कि इसकी चपेट में कई स्कूली छात्र आ गए जिनका रेस्क्यू किया गया। यूपी, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में पानी की जबरदस्त मार है। कई जगहों के रास्ते भी बंद पड़ें हैं।

 
मौसम विभाग ने देश कई राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। महाराष्ट्र, गुजरात में अगले 6 दिन तक बारिश की आशंका है। ओडिशा और झारखंड के लिए आज भी बारिश का अलर्ट है तो दिल्ली NCR में भी आज रुक रुक कर बारिश जारी है।

 

उत्तराखंड में भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोकनी पड़ी है। भारी बारिश के कारण जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रियासी में सलाल डैम का गेट खोल दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी है तो दिल्ली एनसीआर में भी मूसलाधार बारिश का दौर है। उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड से लेकर केरल तक बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं।

 

राजधानी दिल्ली में आज बदल छाये रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिन तक बदल गरजने के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है। 30 जून और 1 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 4 और 5 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। बिहार में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान बहुत भारी वर्षा का अनुमान है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?