
जम्मू-कश्मीर: सीमा पर घुसपैठ की कोशिश विफल, सेना का वीर अधिकारी शहीद
-
Manjushree
- April 12, 2025
अखनूर सेक्टर में घुसपैठियों को सेना का मुंहतोड़ जवाब, वीरगति को प्राप्त हुए JCO कुलदीप चंद
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अखनूर सेक्टर (Akhnoor Sector) में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने जोरदार जवाबी कार्रवाई में विफल कर दिया है। आतंकियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ (Encounter)में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) शहीद हो गए।
बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीमा सुरक्षा (Border Security) पर केरी भट्ठल इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, LoC पर तैनात सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया और तेजी से जवाब दिया, जिसके बाद गोलीबारी हुई। इस दौरान Army Operation में भारतीय सेना के जेसीओ सब-कर्ल कुलदीप चंद गंभीर रूप से घायल हो गए और शनिवार को दम तोड़ दिया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
ऑपरेशन के दौरान JCO कुलदीप चंद शहीद
भारतीय सेना (Indian Army)की ओर से शहीद जेसीओ सब-कर्ल कुलदीप चंद को श्रद्धांजलि दी गई है। व्हाइट नाइट कोर की ओर से किए सोशल मीडिया पोस्ट में बहादुर सब-कर्नल कुलदीप चंद (Brave Sacrifice) के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया गया है। व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं। बता दें कि शहीद जेसीओ कुलदीप चंद पंजाब के रहने वाले थे।
#GOC #WhiteKnightCorps and all ranks salute the supreme sacrifice of #Braveheart Sub Kuldeep Chand of 9 PUNJAB. He laid down his life while gallantly leading a #CounterInfiltration operation along the #LineofControl in the #Keri-#Battal area of #Sunderbani on the night of 11 Apr… pic.twitter.com/y6MmMcfTN9
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 12, 2025
अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और अतिरिक्त भारतीय फोर्स को तैनात किया गया है तथा अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था। इसी क्षेत्र में 11 फरवरी को आतंकवादियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी जवान शहीद हो गए थे तथा एक अन्य घायल हो गया था।
ये भी पढ़े - मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पंहुचा भारत
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में जम्मू सीमा क्षेत्र (Jammu Border Region) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दो दिन बाद यह ताजा घटना हुई है। सीमा पार से गोलीबारी की लगभग एक दर्जन घटनाओं और एक आईईडी विस्फोट हमले के बाद तनाव कम करने के प्रयास में यह फरवरी के बाद से दूसरी ऐसी बैठक थी। भारतीय सेना ने सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों और संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर अपने समकक्षों के समक्ष कड़ा विरोध जताया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अखनूर में शहीद हुए कुलदीप कुमार के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है और हर संभव सहायता परिवार को की जाएगी. उन्होंने कहा कि शाहिद कुलदीप कुमार की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (864)
- अपराध (86)
- मनोरंजन (248)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (380)
- खेल (245)
- धर्म - कर्म (418)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (487)
- हेल्थ (146)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (270)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (33)
- उत्तर प्रदेश (149)
- दिल्ली (179)
- महाराष्ट्र (98)
- बिहार (59)
- टेक्नोलॉजी (140)
- न्यूज़ (69)
- मौसम (67)
- शिक्षा (89)
- नुस्खे (59)
- राशिफल (227)
- वीडियो (761)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (10)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..