Dark Mode
  • day 00 month 0000
जयपुर-दौसा हाईवे पर भीषण हादसा,  5 लोगों की मौत

जयपुर-दौसा हाईवे पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत

जयपुर-दौसा हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट

Jaipur News: जयपुर-दौसा National Highway पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक कार और एक बड़े ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और वे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। परिवार में एक 1 साल का छोटा बच्चा था, साथ ही दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह हादसा मनोहरपुर के पास नेकवाला टोल प्लाजा के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा बहुत भयानक और दर्दनाक था, जहाँ कार चकनाचूर हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद कार और ट्रेलर में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, जिससे यातायात बुरी तरह से खराब हो गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। उसने कार ओवरटेक करने की कोशिश की। ऐसी ही तेज गति और लापरवाही के कारण ऐसे दर्दनाक हादसे होते रहते हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान चली जाती है। 

जयपुर-दौसा हाईवे पर भीषण हादसा,  5 लोगों की मौत

For more articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?