Dark Mode
  • day 00 month 0000
17 May 2025 की राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरें

17 May 2025 की राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के नाल हवाई अड्डे और देशनोक दौरे पर रहेंगे, जिसकी तैयारियों का शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल निरीक्षण करेंगे। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
  • बारां के कलमंडा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आपदा प्रबंधन के गुर सीखे, वहीं इस अवसर पर विशेषज्ञों ने भूकंप, बाढ़, आग जैसी आपदाओं से निपटने के व्यावहारिक उपायों का प्रदर्शन कर जनसामान्य को जागरूक किया।
  • भिवाड़ी पुलिस की DST टीम ने भिवाड़ी थाने के संगीन प्रकरण संख्या 233/11 धारा 395, 365 में वांछित बदमाश को मुखबिर की सूचना पर दबोचकर गिरफ्तार किया। आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद विधिक कार्यवाही हेतु थाने में पेश किया गया।
  • भिवाड़ी के बीड़ा सभागार में संभागीय आयुक्त पूनम की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर वेस्ट टू एनर्जी परियोजना, हरियालो राजस्थान अभियान, औद्योगिक क्षेत्र की सफाई और जल-विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
  • कोटा और नागौर में 15 सौ 48 करोड़ रुपये की GST चोरी के मामले में पान मसाला व्यवसाय से जुड़े दो आरोपियों को वाणिज्यिक कर विभाग ने गिरफ्तार कर आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया, कार्रवाई आयुक्त कुमारपाल गौतम व विशेष आयुक्त जयदेव CS के निर्देश पर की गई।
  • पटना में आयोजित हुए शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को लेकर विधायक मनीष यादव ने छात्रों को आंदोलन का रास्ता दिखाते हुए डिग्री में देरी, सरकारी कॉलेजों की बदहाल स्थिति जैसे मुद्दों पर चर्चा की। राहुल गांधी की अगुवाई में हो रहे इस राष्ट्रीय संवाद को युवाओं की नई उम्मीद बताया गया।
  • देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के तहत बीकानेर में भी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, हाथों में झंडे लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि यह यात्रा पाकिस्तान को सन्देश है कि हर भारतीय मां भारती की रक्षा के लिए तैयार है।
  • श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में दिवराला के मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को JCB से हटाकर 20 फीट चौड़ा रास्ता सुचारू किया गया। जनसुनवाई में मिले परिवाद पर की गई इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का आभार जताया।
  • कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सैनिकों के सम्मान में आयोजित 75 फीट तिरंगे वाली नागरिक तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई और आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों की एकजुटता पर बल देते हुए विश्व समुदाय से सामूहिक नीति बनाने का आह्वान किया। यात्रा में महिलाएं तिरंगे रंग की साड़ियों में और कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
  • जोधपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से लोग भयभीत हैं, हाल ही में एक बच्ची कुत्ते के हमले का शिकार हुई जबकि नगर निगम द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया। क्षेत्रवासियों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
  • RLP के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर 26 अप्रैल से आंदोलन जारी है, वहीं इसे अब जिला स्तर तक फैलाने की तैयारी की जा रही है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि- राजधानी के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी प्रदर्शन किए जाएंगे और RPSC भंग और भर्ती रद्द की मांग जारी रहेगी।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?