Dark Mode
  • day 00 month 0000
EU का बड़ा एक्शन Apple और Meta पर लगा करोड़ो का जुर्माना

EU का बड़ा एक्शन Apple और Meta पर लगा करोड़ो का जुर्माना

Apple Meta EU Fineयूरोपियन यूनियन (European Union) ने टेक वर्ल्ड (Tech World) की दो दिग्गज कंपनियों, Apple और Meta, पर ज़बरदस्त जुर्माना ठोक दिया है। मार्केट में अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में EU ने कुल 70 करोड़ यूरो, यानी करीब 6823 करोड़ रुपये का भारी-भरकम फाइन लगाया है। इसमें अकेले Apple पर 50 करोड़ यूरो (लगभग 4874 करोड़ रुपये) और Meta पर 20 करोड़ यूरो (करीब 1950 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। Apple Meta EU Fine, यह कार्रवाई डिजिटल मार्केट एक्ट (Digital Market Act) के तहत की गई है, जो बड़ी कंपनियों की दादागीरी पर लगाम लगाने और छोटे प्लेयर्स को भी बराबरी का मौका देने के लिए बनाया गया है। EU के इस फैसले ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है, क्योंकि इससे अमेरिका (America) और यूरोप (Europe) के बीच व्यापारिक तनाव और गहरा सकता है। खुद Apple ने EU के इस कदम को गलत ठहराते हुए कहा है कि यह फैसला उनके यूज़र्स की प्राइवेसी (Privacy) और प्रोडक्ट्स की क्वालिटी के खिलाफ है, और कंपनी इसे अदालत में चुनौती देगी। वहीं Meta ने EU पर आरोप लगाया है कि वह सफल अमेरिकी कंपनियों को निशाना बना रहा है, जबकि यूरोपीय और चीनी कंपनियों (Chinese Companies) को छूट दी जा रही है। Apple Meta EU Fine, मेटा ने कहा कि यह जुर्माना सिर्फ पैसों की बात नहीं, बल्कि उनके बिजनेस मॉडल को कमजोर करने की साज़िश है। दोनों कंपनियों ने साफ कहा है कि वे इस फैसले को स्वीकार नहीं करेंगी और कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। अब देखना ये होगा कि क्या ये लड़ाई टेक कंपनियों की ताकत को सीमित करने का मोड़ लेगी या अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में एक नई दरार पैदा करेगी। Apple Meta EU Fine

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?