Dark Mode
  • day 00 month 0000
Elections 2025: बिहार BJP नेताओं संग अमित शाह की बैठक, चुनावी तैयारी पर दिए खास निर्देश

Elections 2025: बिहार BJP नेताओं संग अमित शाह की बैठक, चुनावी तैयारी पर दिए खास निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई, जिसमें BJP कोर ग्रुप मीटिंग के तहत बिहार चुनाव पर बड़ी चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विनोद तावड़े और कई बड़े BJP leaders meeting में शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक यह बैठक Elections 2025 के लिहाज से बेहद अहम रही, क्योंकि इसमें बिहार चुनावी रणनीति और चुनावी तैयारी पर विस्तार से मंथन हुआ।

 

जानकारी के अनुसार अमित शाह बैठक के बाद बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि विधानसभा स्तर पर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जो 25 सितंबर तक चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए एक चुनाव अभियान समिति बनाई जाएगी। इस समिति का मकसद Elections 2025 के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाना होगा। साफ है कि BJP कोर ग्रुप मीटिंग से यह संकेत मिला है कि पार्टी अब जमीन पर गहरी चुनावी तैयारी शुरू कर चुकी है।

 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में यह तय हुआ कि उम्मीदवारों के चयन के लिए जिला और विधानसभा स्तर पर गहन चर्चा होगी। इसके बाद सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। दिलीप जायसवाल ने साफ किया कि आज की अमित शाह बैठक में सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस वक्त पार्टी का फोकस कार्यकर्ताओं को संगठित करने और मजबूत नेटवर्क तैयार करने पर है। यानी BJP leaders meeting का मकसद फिलहाल सीट शेयरिंग नहीं बल्कि बिहार चुनावी रणनीति को मजबूत करना है।

 

सूत्रों के मुताबिक BJP कोर ग्रुप मीटिंग में एसआईआर और वोटर अधिकार यात्रा पर भी चर्चा हुई। यह माना गया कि इसका बीजेपी को फायदा हो रहा है और कार्यकर्ताओं में जोश आया है। वहीं पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के मुद्दे पर भी बात हुई और तय किया गया कि आने वाले दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा। इस तरह अमित शाह बैठक में सिर्फ बिहार चुनावी रणनीति और चुनावी तैयारी पर ही नहीं, बल्कि विपक्ष के हमलों का जवाब देने पर भी मंथन हुआ।

 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आने वाले दिनों में एनडीए मिलकर सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लेगा। लेकिन बुधवार को हुई BJP leaders meeting से इतना साफ हो गया कि Elections 2025 के लिए पार्टी अब बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की दिशा में काम कर रही है। बिहार चुनाव 2025 को जीतने के लिए बीजेपी अब पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?