Dark Mode
  • day 00 month 0000
रामबन में बादल फटा, सेना ने संभाली कमान, राहत में जुटी QRT टीमें

रामबन में बादल फटा, सेना ने संभाली कमान, राहत में जुटी QRT टीमें

रामबन में बादल फटने का कहर, सेना और QRT टीमें मोर्चे पर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन (Ramban) जिले में भारी बारिश के बाद सेरी बागना (Seri Bagna) इलाके में बादल फटने की दुखद घटना सामने आई है। इसी के साथ इसमें जनहानि की भी खबरें आ रही हैं। इस आपदा के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस और राहत दलों ने तेजी से मोर्चा संभाला और करीब 100 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। वहीं मलबे और भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे (Jammu-Srinagar highway) बंद हो गया है। लाखों टन मलबा गिरने और दर्जनों जगहों पर भूमि कटाव की वजह से हाईवे को जिस तरह का नुकसान हुआ, उससे अगले कुछ दिनों तक हाईवे खुलने की उम्मीद नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने रामबन बादल फटनें पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा- रामबन (Ramban) में हुए दुखद भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से बेहद दुखी हूं, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जहां भी जरूरत हो, वहां तत्काल बचाव और राहत कार्य पहुंचे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?