Dark Mode
  • day 00 month 0000
छत्तीसगढ़ में CAF अभ्यर्थियों ने अमित शाह को लिखा पत्र, नौकरी नहीं, तो नक्सलवाद का रास्ता अपनाएंगे

छत्तीसगढ़ में CAF अभ्यर्थियों ने अमित शाह को लिखा पत्र, नौकरी नहीं, तो नक्सलवाद का रास्ता अपनाएंगे

छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) की 2018 आरक्षक भर्ती कोर्ट के आदेश के बाद भी 8 साल से वेटिंग लिस्ट में हैं। जिसमें करीब 417 अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई है अभी तक। छत्तीसगढ़ CAF अभ्यर्थियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र में लिखकर पूछा है कि नौकरी नहीं मिलने पर  क्या हम नक्सली बन जाएं?

 

2018 आरक्षक भर्ती क्या है मामला


जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को 8 साल बाद भी जॉइनिंग नहीं मिली है। जिसके चलते करीब 417 युवा लगातार दर-दर भटकने को मजबूर हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद 417 युवाओं की नियुक्ति पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

 

छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स (CAF) अभ्यर्थियों ने पत्र में क्या लिखा

 

अमित शाह को पत्र में CAF के कैंडिडेट्स का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार सरेंडर पॉलिसी के तहत नक्सलियों को जमीन, आवास, सरकारी नौकरी और करोड़ों का फंड दिया जाता है। सरेंडर नक्सलियों को जब सारी सुविधाएं मिल रही हैं, तो क्यों न हम भी उसी रास्ते पर चलने का मन बनाएं। अभ्यर्थियों ने कहा कि हम नक्सलियों से भी गए-गुजरे हो गए हैं। हम ईमानदारी से अपना हक मांग रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। और हम कई साल से भटक रहे हैं।

 

CAF के कैंडिडेट्स ने आगे पत्र में लिखा कि, नक्सलियों को सरेंडर करने पर सरकारी नौकरी, आर्थिक मदद समेत कई सुविधाएं दी जाती है, लेकिन हम पढ़े लिखे और 417 क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के सिलेक्ट होने के बाद भी नियुक्ति न देना हमारे साथ घोर अन्याय है। कहीं हमारे मन में भी नक्सली बनने का ख्याल न आ जाए और उनकी राह पर चलने के लिए मजबूर न हो जाएं।

 

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी मुद्दा पर कहा कि हम 8 साल से इंतजार कर रहे हैं। अगर जल्द सेवा में नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। साथ ही आने वाले चुनावों में भी सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। हम राजनीति का शिकार हो चुके हैं। क्वालिफाई होकर भी बेरोजगार भटक रहे हैं। नक्सलियों को नौकरी और जमीन दी जाती है, लेकिन हमें हमारे हक की नौकरी नहीं मिल रही है। बेरोजगारी का मामला गंभीर चिंता का विषय है। जिस पर सरकार को ध्यान देना होगा। 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?