Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार की सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव ने चुनाव को लेकर दिया बड़ा ऐलान

बिहार की सियासत गरमाई, तेजस्वी यादव ने चुनाव को लेकर दिया बड़ा ऐलान

एसआईआर पर भड़के तेजस्वी यादव

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दलों द्वारा एसआईआर (स्पेशल इलेक्टर्स रिव्यू) का जोरदार विरोध किया जा रहा है। इसी बीच आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए चुनाव बहिष्कार की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि जब लोकतंत्र में जनता को ही वोट देने का अधिकार न मिले, तो चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाता।

 

‘खुलेआम हो रही है बेईमानी’

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में धांधली की पूरी तैयारी है। वोटर लिस्ट से लाखों नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन वोटर्स ने पहले मोदी जी को वोट दिए, वही अब अचानक फर्जी कैसे हो गए? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार के लोग खुद मान रहे हैं कि वे फर्जी चुनकर आए हैं और अब दोबारा फर्जी तरीके से चुनकर आएंगे।

 

चुनाव बहिष्कार का विकल्प खुला

तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि यदि यह बेईमानी ऐसे ही जारी रही, तो महागठबंधन चुनाव बहिष्कार का विकल्प खुला रखेगा। उन्होंने कहा कि वे अन्य सभी विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उनका कहना था कि बिहार की राजनीति (Bihar politics 2025) में अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो लोकतंत्र की आत्मा ही खत्म हो जाएगी।

 

सुप्रीम कोर्ट, आधार और चुनाव आयोग पर सवाल

एसआईआर प्रक्रिया को लेकर (Tejashwi Yadav) ने चुनाव आयोग और सरकार की नीयत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की सलाह दी थी, लेकिन सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी इस पर चुप क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और सरकार के बीच मिलीभगत है और असली "खेला" 1 अगस्त के बाद शुरू होगा।

 

बिहार की राजनीति (Bihar politics 2025) में यह बयान राजनीतिक हलचल को और तेज करने वाला है। तेजस्वी यादव के इस बयान से साफ है कि विपक्ष चुनाव की पारदर्शिता को लेकर गंभीर है और यदि हालात नहीं सुधरे, तो चुनाव बहिष्कार जैसी बड़ी रणनीति पर आगे बढ़ सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?