Dark Mode
  • Monday 31 March 2025 11:08:16
Lalit Modi:  मेरी जान को था खतरा इसलिए छोड़ा देश, कांग्रेस पर किया बड़ा हमला

Lalit Modi: मेरी जान को था खतरा इसलिए छोड़ा देश, कांग्रेस पर किया बड़ा हमला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। ललित मोदी ने बताया कि उन्होंने 2010 में देश अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की धमकियों की वजह से छोड़ा था। ललित मोदी ने कहा कि शुरुआत में मेरे खिलाफ कोई कानूनी मामले नहीं थे। मगर दाऊद इब्राहिम की धमकियों से तंग आकर देश छोड़ना पड़ा।
उन्होंने कहा कि पहले आईपीएल के बाद दाऊद ने धमकी दी। इसकी वजह यह थी कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ था। हमारे तीन साल के आईपीएल कमिश्नर के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया है। मगर दाऊद मेरे पीछे पड़ा था। वह मैच फिक्स कराना चाहता था। लेकिन इस मामले में मेरी जीरो पॉलिसी थी। मेरे लिए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान अहम था। मुझे लगा कि खेल की अखंडता अधिक जरूरी है।

 

जल्द ही भारत लौट सकता हूं

एक प्रसिद्ध यूट्यूबर के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने कहा कि मैं जल्द ही भारत लौट सकता हूं। मगर मुद्दा जाने का नहीं है। मैं कानूनी तौर पर भगोड़ा नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है। सिर्फ एफआईआर दर्ज है। ललित ने कहा कि रिपोर्ट को बंद कर दिया गया है। मगर अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। ललित ने इसकी वजह यह बताई की रिपोर्ट उनके पक्ष में है।

ललित मोदी ने कहा कि पुलिस उपायुक्त हिमांशु रॉय हवाई अड्डे पर मेरा इंतजार कर रहे थे। रॉय ने कहा कि हम अब आपकी सुरक्षा नहीं कर सकते। आपकी जान को खतरा है। सिर्फ अगले 12 घंटों तक आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। ललित ने कहा कि इसके बाद ही देश छोड़ने का निर्णय लिया गया।

 

कांग्रेस सरकार ने नहीं दी आईपीएल-2 को मंजूरी

ललित मोदी ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2009 में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने आईपीएल मैचों को मंजूरी नहीं दी। कांग्रेस का कहना था कि आईपीएल की वजह से चुनाव में नुकसान हो सकता है। रैलियों में लोग नहीं आएंगे। मैंने कभी भारत के बाहर दक्षिण अफ्रीका जाने के बारे में नहीं सोचा था। कांग्रेस शासित राज्यों ने आईपीएल मैच में सुरक्षा देने से मना कर दिया। इसके बाद हमने गैर-कांग्रेस शासित राज्यों का रुख किया।

ललित ने आगे कहा कि कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी शासित राज्यों में अप्रूवल मिल गई। जब हमने भाजपा शासित राज्यों में जाने का फैसला किया तो कांग्रेस की सरकार ने बीएसएफ देने से मना कर दिया। इसके बाद हमने तुरंत बीसीसीआई की बैठक बुलाई और कहा कि हमें अफ्रीका या इंग्लैंड जाना होगा। मगर कांग्रेस ने नहीं जाने का दवाब बनाया। हमने कहा कि अगर आईपीएल-2 के लिए अफ्रीका नहीं जाएंगे तो आईपीएल खत्म हो जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?