Dark Mode
  • day 00 month 0000
BDD चॉल पुनर्विकास: CM फडणवीस ने सौंपी 556 फ्लैट्स की चाबी, सियासी हलचल तेज

BDD चॉल पुनर्विकास: CM फडणवीस ने सौंपी 556 फ्लैट्स की चाबी, सियासी हलचल तेज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने मुंबई के वर्ली में BDD चॉल पुनर्विकास (BDD Chawl Redevelopment) परियोजना के तहत तैयार 556 फ्लैट्स का उद्घाटन किया। गुरुवार को 556 फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपी गई। इस मौके पर CM देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) , डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) और अजित पवार(Ajit Pawar) मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुंबई हाउसिंग प्रोजेक्ट (Mumbai Housing Project) और म्हाडा योजना (MHADA scheme) को लेकर बड़ी चर्चा हुई, लेकिन वर्ली के विधायक आदित्य ठाकरे (MLA Aditya Thackeray) कार्यक्रम से नदारद रहे।

 

माटुंगा के यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में CM देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि BDD चॉल पुनर्विकास के तहत तैयार घर मुंबईकरों के लिए हैं, इन्हें बेचना नहीं चाहिए। उन्होंने अपील की कि इन 500 वर्ग फुट फ्लैट में परिवार की बेटियों का नाम जरूर जोड़ा जाए। महाराष्ट्र सरकार आवास योजना के इस प्रोजेक्ट को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने इसे असली मुंबई पुनर्विकास प्रोजेक्ट करार दिया।

 

समारोह में राजनीतिक हलचल भी देखने को मिली। आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के न आने पर महाराष्ट्र राजनीति में क्रेडिट वार की चर्चा तेज हो गई। कार्यक्रम में शिवसेना (शिंदे) और शिवसेना (यूबीटी) समर्थकों के बीच नारेबाजी हुई। CM देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) और एकनाथ शिंदे ने धारावी पुनर्विकास पर विपक्ष को घेरा और कहा कि जैसे BDD चॉल पुनर्विकास सफल हुआ, वैसे ही धारावी का सपना भी पूरा होगा।

 

मुंबई आवास योजना (Mumbai Housing Scheme) के तहत म्हाडा योजना (MHADA scheme) में बने इन 556 फ्लैट्स की चाबी सौंपते हुए CM देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने बताया कि पहले यह प्रोजेक्ट बिल्डरों के कारण रुका था। बाद में म्हाडा को बिल्डर बनाकर 500 वर्ग फुट का फ्लैट देने का निर्णय लिया गया। यह मुंबई हाउसिंग प्रोजेक्ट (Mumbai Housing Project) शहर के पुराने घरों को आधुनिक स्वरूप देने के साथ सांस्कृतिक महत्व भी संजोए हुए है।

 

BDD चॉल पुनर्विकास में वर्ली, लोअर परेल और नायगांव की पुरानी चॉल को तोड़कर हाईराइज टॉवर्स में बदला जा रहा है। यह मुंबई पुनर्विकास प्रोजेक्ट न केवल बेहतर आवास देगा बल्कि असली मुंबईकरों को फिर से शहर में बसाने का प्रयास भी है। CM देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि यह सिर्फ घर नहीं, बल्कि 100 साल पुराने इतिहास को नए रूप में जीने का मौका है।

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?