Dark Mode
  • day 00 month 0000
देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से मांगा समर्थन, उपराष्ट्रपति पद चुनाव पर गरमाई महाराष्ट्र राजनीति

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से मांगा समर्थन, उपराष्ट्रपति पद चुनाव पर गरमाई महाराष्ट्र राजनीति

भारत में इस समय उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही पूरी ताकत से मैदान में हैं। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे को फोन कर एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा है। यह घटनाक्रम महाराष्ट्र राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

 

उद्धव ठाकरे से मांगा समर्थन

संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को कॉल किया। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को वोट देने का अनुरोध किया। राउत ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि एनडीए नेता विपक्षी दलों से संपर्क करें, लेकिन यह भी दिखाता है कि उन्हें अपने बहुमत पर भरोसा नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि फोन कब किया गया इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई, लेकिन इतना तय है कि इस तरह का संवाद चल रहा है। इस बयान से साफ है कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में एनडीए विपक्षी दलों से समर्थन जुटाने में लगा हुआ है।

 

उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

तमिलनाडु से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आरएसएस पृष्ठभूमि वाले सी. पी. राधाकृष्णन ने 20 अगस्त को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। वहीं, इंडिया गठबंधन की ओर से बी. सुरदर्शन रेड्डी ने 21 अगस्त को नामांकन पत्र भरा। यह चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा राजनीतिक मुकाबला साबित होगा।

 

विपक्ष की ताकत कम नहीं – राउत

संजय राउत ने दावा किया कि एनडीए बहुमत के बावजूद विपक्षी नेताओं से संपर्क कर रहा है। उनका कहना है कि अगर उनके पास स्थिर बहुमत होता, तो उन्हें ‘इंडिया’ गठबंधन से वोट मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती। राउत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की ताकत को कमतर आंकना गलत होगा।इस बयान के जरिए राउत ने साफ कर दिया कि भले ही एनडीए का पलड़ा भारी दिखे, लेकिन विपक्ष भी कमजोर नहीं है। यह बयान महाराष्ट्र राजनीति में विपक्ष के आत्मविश्वास को दिखाता है।

 

एनडीए का बहुमत अस्थिर – राउत

संजय राउत ने यह भी कहा कि एनडीए का बहुमत पूरी तरह स्थिर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए मजबूत स्थिति में होता, तो उन्हें पहले ही विपक्ष से संवाद नहीं करना पड़ता। राउत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि सत्तारूढ़ दल को अपने उम्मीदवार चुनने से पहले विपक्ष से राय मशविरा करना चाहिए था।यह टिप्पणी स्पष्ट करती है कि विपक्षी खेमे में आत्मविश्वास है और उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर उनकी रणनीति एनडीए को चुनौती देने वाली है।आगामी उपराष्ट्रपति पद चुनाव को लेकर स्थिति बेहद रोचक हो गई है। एक ओर एनडीए के वरिष्ठ नेता विपक्ष से समर्थन जुटाने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष अपने आत्मविश्वास का दावा कर

रहा है। उद्धव ठाकरे से समर्थन मांगने का कदम न केवल राष्ट्रीय बल्कि महाराष्ट्र राजनीति में भी बड़ी हलचल मचा रहा है। अब 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि किसके पाले में जीत जाती है – एनडीए या इंडिया गठबंधन।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 Frequently Asked Questions

 

Q1. उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 कब होगा?
Ans. यह चुनाव 9 सितंबर 2025 को आयोजित होगा।

 

Q2. एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन है?
Ans. एनडीए ने तमिलनाडु से बीजेपी नेता सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है।

 

Q3. इंडिया गठबंधन ने किसे उम्मीदवार बनाया है?
Ans. इंडिया गठबंधन की ओर से बी. सुरदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं।

 

Q4. देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से क्या समर्थन मांगा?
Ans. उन्होंने फोन कर एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को वोट देने का अनुरोध किया।

 

Q5. संजय राउत ने एनडीए पर क्या आरोप लगाया?
Ans. उन्होंने कहा कि एनडीए अपने बहुमत को लेकर आश्वस्त नहीं है और इसलिए विपक्षी दलों से समर्थन मांग रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?