Dark Mode
  • day 00 month 0000
एशिया कप 2025 फाइनल: सूर्या करेंगे दो बदलाव, देखें संभावित IND-PAK प्लेइंग-11

एशिया कप 2025 फाइनल: सूर्या करेंगे दो बदलाव, देखें संभावित IND-PAK प्लेइंग-11

एशिया कप 2025 फाइनल: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2025 फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मुकाबले की निगाहें पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर टिकी हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में दो बड़े बदलाव करने वाले हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे इस बार टीम में शामिल होंगे, जबकि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह प्लेइंग-11 से बाहर रहेंगे। भारतीय टीम इस मुकाबले में 4 स्पेशलिस्ट बैटर, 1 विकेटकीपर, 2 बैटिंग ऑलराउंडर, 1 स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर, 2 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 1 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर के साथ मैदान में उतर सकती है। भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और सुपर-चार मैच में भी 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी। ऐसे में एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया का इरादा है कि पड़ोसी मुल्क को एक बार फिर मात दी जाए। फैंस को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्पिनर कुलदीप यादव धांसू प्रदर्शन करके भारत को मजबूती देंगे।

 

IND vs PAK प्लेइंग-11 और पाकिस्तान का गेम प्लान

IND vs PAK प्लेइंग-11 में भारत के संभावित खिलाड़ी होंगे: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह। वहीं पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 में साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, अबरार अहमद और हारिस रऊफ शामिल हैं। पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर इस मुकाबले में कमजोर नजर आ रहा है, जबकि भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही ताकतवर हैं। शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ के शुरुआती स्पेल निर्णायक साबित हो सकते हैं, लेकिन अगर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो भारत का काम आसान हो जाएगा। भारत पाकिस्तान क्रिकेट फाइनल दुबई 2025 में एक उच्च स्तर का मुकाबला होने की संभावना है। इस मैच में रणनीति और प्लेइंग-11 की समझ जीत में अहम भूमिका निभाएगी। फैंस को पूरा भरोसा है कि एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया फिर से पाकिस्तान को मात देकर शानदार प्रदर्शन करेगी।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच कब और कहाँ हो रहा है?
Ans. आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा।

 

Q2. भारतीय टीम में कौन से दो बड़े बदलाव हुए हैं?
Ans. जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को शामिल किया गया है, जबकि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह बाहर हैं।

 

Q3. भारत की संभावित प्लेइंग-11 में कौन-कौन शामिल हैं?
Ans. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

 

Q4. पाकिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर क्या चुनौती है?
Ans. पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर कमजोर माना जा रहा है, खासकर भारत की मजबूत गेंदबाजी के सामने।

 

Q5. भारत ने पाकिस्तान को पहले कैसे हराया था?
Ans. ग्रुप मैच में 7 विकेट और सुपर-चार में 6 विकेट से भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?