
भारत के साथ अर्जेंटीना का आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में मजबूत समर्थन
-
Manjushree
- July 2, 2025
अर्जेंटीना (Argentina) के राजदूत मारियानो काउसिनो (Mariano Cousino) ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को अपना अटूट समर्थन जताते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकवादी हमला हुआ, तो वह इस घटना की निंदा करने वाले पहले विदेशी राजदूतों में से एक थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अर्जेंटीना एक ऐसा देश है जो आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ सबसे मजबूत ढंग से उठाता आया है, और यही समर्थन वह भारत को भी दे रहा है।
राजदूत काउसिनो ने अपने बयान में कहा, "अर्जेंटीना एक ऐसा देश है जिसने अतीत में आतंकवाद का सामना किया है। 1992 और 1994 में हमारे देश में दो भयानक आतंकी हमले हुए, पहला ब्यूनस आयर्स में स्थित इज़रायली दूतावास पर और दूसरा यहूदी सामुदायिक केंद्र पर।"
अर्जेंटीना का भारत को समर्थन में उन्होंने आतंकवाद को किसी भी रूप में अस्वीकार्य बताते हुए यह भी कहा कि केवल आतंकियों से लड़ना ही काफी नहीं, बल्कि उन देशों को भी जिम्मेदार ठहराना चाहिए जो आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं या उन्हें पनाह देते हैं।
राजदूत मारियानो काउसिनो का यह बयान न सिर्फ भारत के साथ अर्जेंटीना की रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करता है, बल्कि वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की दिशा में एक सशक्त संदेश भी देता है। उन्होंने यह भी इशारों में कहा कि दुनिया यह जानती है कि कौन से देश आतंकवाद को संरक्षण देते हैं, और ऐसे मामलों में अर्जेंटीना भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
इस बयान से साफ है कि भारत और अर्जेंटीना के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक और नैतिक रूप से भी मजबूत होता जा रहा है। दोनों देश अब इस वैश्विक खतरे से निपटने के लिए मिलकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1654)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (699)
- खेल (342)
- धर्म - कर्म (522)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (405)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (102)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (310)
- वीडियो (1021)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..