Dark Mode
  • day 00 month 0000
Aaj ka Rashifal, 25 February 2025 : मेष राशि वाले आर्थिक मामलों में रहें सतर्क, वृषभ राशि वालों को मिल सकती है खास सलाह

Aaj ka Rashifal, 25 February 2025 : मेष राशि वाले आर्थिक मामलों में रहें सतर्क, वृषभ राशि वालों को मिल सकती है खास सलाह

Aaj ka Rashifal, 25 February 2025 : आज 25 फरवरी 2025, मंगलवार है। इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। मेष राशि वालों को आज आर्थिक मामलों में पूरा ध्यान देना होगा। वृषभ राशि वालों को वरिष्ठ सदस्य काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं।

 

मेष (Aries)

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौती पूर्ण रहने वाला है। आपको आर्थिक मामलों में पूरा ध्यान देना होगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको काम के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निकालना होगा। आपको अपने कामों को पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। कुछ नया करने की कोशिश आपकी रंग लाएगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।

 

वृषभ (Taurus)

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपके बिजनेस में भी चार चांद लगेंगे। आपकी योजनाएं एक के बाद एक आपको अच्छा लाभ देंगी। परिवार में वरिष्ठ सदस्य आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपका कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको किसी दूर रहे परिजन से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

 

मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों की निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। आपको अपने कामों में पूरी समझदारी दिखाते हुए आगे बढ़ना होगा। आप अपने कामों को लेकर धैर्य व साहस दिखाएं। यदि आपको किसी काम को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। शीघ्रता व भावुकता में आप कोई निर्णय न लें, नहीं तो बाद में पछतावा होगा।

 

कर्क (Cancer)

कर्क राशि के जातकों को अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। किसी पैत्रक संपत्ति की आपको प्राप्त होगी, जिससे आपकी प्रॉपर्टी में भी इजाफा होगा। आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। मित्रों के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें- फाल्गुन मास की एकादशी पर क्या खरीदना होता है शुभ, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

 

सिंह (Leo)

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी आय बढ़ेगी। आपको अपने स्वास्थ्य पर लापरवाही नहीं करनी है। आप अपने खान-पान पर थोड़ा कंट्रोल रखें। आप अपने घर की मरम्मत आदि करने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आप कुछ नए कपड़े में जेवर आदि लेकर आएंगे, जिससे आप दोनों के बीच यदि कोई अनबन चल रही थी, वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

 

कन्या (Virgo)

कन्या राशि के जो जातक राजनीति में कार्यरत है, उनके कामों से छवि और निखरेगी। कुछ नए जनसंपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपने घर के कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। आप यदि किसी से यदि धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।

 

तुला (Libra)

तुला राशि के जातकों के लिए दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी आय बढ़ेगी। बिजनेस में आपको कोई सरकारी टेंडर मिलने से मन खुश रहेगा। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर न करें, नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकता है।

 

वृश्चिक (Scorpio)

वृश्चिक राशि के जातक आज के दिन अपने कामों में लापरवाही करने से बचें। आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि किसी काम में कठिनाई आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपको अपने कामों को समय रहकर निपटाने की आवश्यकता है। आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल और अचल पहलुओं को अच्छी तरह से जांच लें। परिवार में भाई और बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।

 

धनु (Sagittarius)

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए पद की प्राप्ति के लिए रहेगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा। संतान को किसी नई नौकरी के प्रति हो सकती है। आपके मित्र आपको कामों को लेकर कोई सुझाव दे सकते हैं। आपके आस पड़ोस में किसी से खटपट होने की संभावना है। किसी नई गाड़ी की खरीददारी की आप योजना बनाएंगे, जिसके लिए आप कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें- थाली में कभी नहीं परोसनी चाहिए 3 रोटी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप भी

 

मकर (Capricorn)

मकर राशि के जातकों के लिए दिन समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। घरेलू कामों के साथ-साथ आपको परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। जीवनसाथी से चल रही अनबन को आपको मिल-बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आपको पिताजी का कोई पुराना रोग उभर सकता है, जो आपकी चिंता बढ़ाएगा।

 

कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आने वाला है। आपको अपनी सोच में सकारात्मक बनाए रखनी होगी। किसी दूसरे के मामले में आप बेवजह न बोलें। आपके मन में धार्मिक भावना रहेगी, इसीलिए आप परोपकार के कार्यों में आगे रहेंगे। आप अपनी इनकम को लेकर थोड़ा परेशान तो रहेंगे, लेकिन आपके खर्चे आसानी से पूरे होंगे। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

 

मीन (Pisces)

मीन राशि के जातकों के लिए दिन किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप अपने बिजनेस में यदि कोई साझेदारी करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको काम को लेकर नए-नए आइडिया आएंगे, जो आपकी इनकम को बढ़ाएंगे। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी पूजा-पाठ का आयोजन हो सकते हैं। आपको अपने किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?