Dark Mode
  • day 00 month 0000
तालिबान ने लिया बदला, पाकिस्तान के मारे 19 सैनिक

तालिबान ने लिया बदला, पाकिस्तान के मारे 19 सैनिक

पाकिस्तान द्वारा हवाई हमले किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान और तालिबान के बीच सब सही नहीं चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने आ गए है । तालिबान के लड़ाके कल पाकिस्तान सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। आज खोस्त और पकतिया प्रांत से सटी सीमा पर सुबह से ही दोनों के बीच झड़पें चल रही हैं। तालिबान लड़ाकों के आगे बढ़ने पर पाकिस्तानी पीएम ने धमकी दी थी कि तालिबान लड़ाई से दूर रहे वरना वे हमले जारी रखेंगे। लेकिन इस धमकी का तालिबान पर कोई असर नहीं हुआ है।

 

पाकिस्तान ने क्रिसमस से एक दिन पहले अफगानिस्तान में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, जिसमें करीब 50 लोग मारे गए थे। तालिबान ने हवाई हमले का बदला लेने के लिए अभियान शुरू किया है। यह जानकारी खुद तालिबान के अधिकारियों ने दी है तालिबान ने दावा किया है कि अब तक पाकिस्तान की 2 सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के कई सैनिक भी मारे गए हैं।

 

पाकिस्तान के 19 सैनिक मारे

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि खोस्त और पकतिया प्रांतों में अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच झड़पों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार के गोले से पकतिया के दंड-ए-पाटन जिले में तीन नागरिक भी मारे गए। दोनों के बीच अभी भी संघर्ष जारी है।

 

तालिबान ले रहा है बदला

पाकिस्तान की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक में कई लोग मारे गए थे। जिसके बाद तालिबान बदला लेने की कोशिश कर रहा है। तालिबान ने बड़ी संख्या में अपने लड़ाकों को तैनात किया है।

 

शहबाज शरीफ की बेअसर धमकी

हमले से पहले पाकिस्तानी सेना और पीएम शाहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि तालिबान लड़ाई से दूर रहे, नहीं तो अफगानिस्तान में हमले जारी रहेंगे। पाकिस्तानी वायुसेना ने हाल ही में अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत में हवाई हमले किए थे और 50 लोगों को मार गिराया था। इसके बाद तालिबान सरकार ने ऐलान किया है कि वे इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। पीएम शाहबाज शरीफ की धमकी के बाद भी तालिबान लगातार पाकिस्तान पर हमले कर रहा है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?