Dark Mode
  • Saturday 26 July 2025 13:06:02
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, अगले साल जनवरी में होगा आयोजन, दुनियाभर से 50 करोड़ लोगों के जुटने की उम्मीद

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, अगले साल जनवरी में होगा आयोजन, दुनियाभर से 50 करोड़ लोगों के जुटने की उम्मीद

Kumbh 2025 : अगले साल जनवरी माह में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कहा जाने वाला महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मेले की तैयारियां की जा रही हैं। इसकी जानकारी देते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महाकुंभ अगले साल प्रयागराज में होगा। 2019 में हुए अर्ध कुंभ में दुनियाभर से करीब 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही है कि पूर्ण कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ के पार जा सकता है। इसे लेकर प्रयागराज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के काम किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर तक महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। वहीं माना जा रहा है कि महाकुंभ के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं।

 

पूरे विश्व में किया जाएगा कुंभ का प्रचार
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने कहा कि संस्कृति विभाग पूरे विश्व में कुंभ का प्रचार करेगा। हर राज्य और उसकी राजधानी में, यूपी के सभी मंडल पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए सभी अकादमियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। पूरे प्रदेश में रोड शो, बाल कुंभ, कवि कुंभ, भक्ति कुंभ और कला संस्कृति कुंभ का आयोजन होगा। फोटो प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।

 

12 साल में एक बार होता है पूर्ण कुंभ का आयोजन
बता दें 12 साल में एक बार पूर्ण कुंभ का आयोजन होता है, जबकि हर 6 साल में एक बार अर्धकुंभ का आयोजन किया जाता है। संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले इस आयोजन में भारत ही नहीं, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां आते हैं और संगम में स्नान करते हैं। इसके अलावा पर्यटन के लिहाज से भी पूर्ण कुंभ काफी अहमियत रखता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?