
चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए इंडिया स्क्वॉड की घोषणा जल्द, बुमराह हो सकते हैं बाहर
-
Ashish
- January 15, 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी आयोजन 2017 में हुआ था, अब यह टूर्नामेंट आठ साल बाद हो रहा है। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को घरेलू जमीन पर खेलने का फायदा मिलेगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान को छोड़कर टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंडियन टीम के स्क्वॉड के लिए फैंस को एक हफ्ते का इंतजार करना होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जानकारी आई है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कब करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 या 19 जनवरी को की जाएगी।
ये भी पढ़े:- सचिन से 'क्रिकेट का भगवान' बनने तक का सफ़र
संभव है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी इसी समय की जाए। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शनिवार (11 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों के ऐलान की डेडलाइन 12 जनवरी तय की थी। पहले ही खबर आ चुकी थी कि भारतीय टीम ने ICC से समयसीमा बढ़ाने की मांग की है।
जसप्रीत बुमराह की चोट चिंता का विषय
जसप्रीत बुमराह की चोट भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5वें टेस्ट के दौरान उन्हें पीठ में तकलीफ हुई थी। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बुमराह को लेकर खबर है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लीग चरण में मैदान से दूर रह सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम के लिए राहत की खबर यह है कि मोहम्मद शमी फिट हो गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया है। 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..