Dark Mode
  • day 00 month 0000
घर में नकारात्मक ऊर्जा कैसे आती है और इसे रोकने के उपाय

घर में नकारात्मक ऊर्जा कैसे आती है और इसे रोकने के उपाय

हमारे घर में ऐसी बहुत सी जगह होती हैं जहाँ हम दैनिक जीवन में साफ़ सफाई नहीं कर पाते ये स्थान घर के स्टोर रूम,कबर्ड हो सकतें हैं और ऐसी जगह पर हम घर के टूटी हुई कुर्सी,टेबल,आइना ,दीवार घड़ी बहुत सी चींजे जो एक बार खराब हो जाए या टूट जाए तो हम इसे स्टोर रूम या किसी कोने में रख देते हैं| धीरे धीरे वक़्त के साथ इन पर धूल जम जाती है और एक समय के बाद ये वस्तुएं हमारे घर में नकारात्मकता फैलाने लगती हैं| ये नकारात्मक ऊर्जा घर की [पॉजिटिव] सकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर नकारात्मकता में बदल देती है| इसी वजह से व्यक्ति का मन उदास रहता है,व्यक्ति हर समय बीमार और परेशान रहता है| अगर आपको भी कभी घर का वातावरण उदास लगता है तो आप अपने घर में अनुपयोगी सामान को हटाएँ|


कैसे पता लगाएं की घर में नकारात्मक ऊर्जा है

हमारे इर्द गिर्द बहुत सी नकारात्मक ऊर्जा रहती है जिसका असर हमारे स्वास्थ्य और संबंधों पर भी पड़ता है हमारे घर में नकारत्मक ऊर्जा के कुछ सामान्य संकेत इस प्रकार हैं|

घर में उपस्तिथ सदस्यों के मन में उदासी और नकारात्मक विचार आने लगते हैं|

घर के सदस्यों का बहुत ही अप्रत्याशित व्यवहार करने लगें|

परिवार के सदस्यों का लम्बे समय तक बीमार रहना|

बहुत प्रयास के बाद किसी भी काम में मनचाहे परिणाम नहीं मिलना|

घर और ऑफिस में विवादों का बढ़ना|

धार्मिक कार्य जैसे पूजा पाठ के कामों में मन नहीं लगना|


नकारात्मक ऊर्जा क्यों आती है

नकारात्मक ऊर्जा के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे अव्यवस्था और गंदगी क्या आपको कभी ऐसा मेहसूस हुआ है की घर की सफाई के बाद भी आपके घर में सीलन की दुर्गन्ध आती है,अचानक आपको घर में लाल चीटियां दिखने लगती है तो ये भी एक नकरात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकता है अगर आपके भी घर का सामान इधर उधर पड़ा रहता है,टूटे हुए कुर्सी- मेज ,फटे हुए कपड़े ,बंद पड़ी घड़ी आपके घर में है तो इनसे नकरत्मक ऊर्जा आती है|


पूजा का स्थान

घर में पूजा के स्थान का बहुत महत्व होता है इसी स्थान से घर में सकरात्मकता फैलती है इसी सकारात्मक वातावरण को बनाये रखने के लिए जरूरी है की घर में सुबह और शाम के समय पूजा करें धुप डीप से भगवान की आराधना करें और अगर मुमकिन हो सप्ताह में एक बार होम [हवन ]करें इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी।


धूप और शुद्ध हवा का प्रबंध

घर में सूरज की रौशनी और ताज़ी हवा का प्रबंध हो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि सूरज की रौशनी से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है जिन घरों में अँधेरा रहता है सूरज की रौशनी पूरी तरह से नहीं पहुँचती ऐसे घरों में नकारात्मक ऊर्जा बहुत जल्दी आती है जिससे घर के सदस्यों में क्रोध और हिंसा की भावना आती है इसे दूर करने का सबसे आसान उपाय है की आप अपने घरों की खिड़कियां खोलकर रखें जिससे की अवसाद और क्रोध जैसी परेशानी न हो समय समय पर घर के कालीन को भी साफ़ करें जिससे की उसमें जमी धुल झड़ जाए|


अलमारी और ड्रेसिंग टेबल व्यवस्थित रखें

अपने कपड़ों की अलमारी और ड्रेसिंग टेबल को व्यस्थित रखें हफ्ते में एक बार अपनी अलमारी को साफ़ जरूर करें और कभी भी एक बार पहना हुआ कपड़ा अलमारी में फ़िर से न रखें कोशिश करें की वो कपड़ा साफ़ कर के ही अलमारी में रखा जाए रोज की धुल मिट्टी से कांच भी खराब हो जाता है तो समय समय पर ड्रेसिंग टेबल के कांच की भी सफाई करें|


बिस्तर की चादर बदलना

हमारे शरीर में तरह तरह की ऊर्जाएं है जो हमारे बिस्तर पर भी होती है तो इस बात का ख़ास ख्याल रखें अपने बिस्तर की चादर सप्ताह में में दो बार बदलें अगर आपके बेड के कबर्ड में किसी तरह का अनुपयोगी सामान है तो तुरंत इसे निकाल दें क्यूंकि जिस बिस्तर पर आप सोते हैं उसकी ऊर्जा का सीधा असर आप पर पड़ता है|


नमक के पानी का उपयोग करना

वास्तु के अनुसार जिस घर में समुद्री नमक के पानी से घर की सफाई होती है वहाँ नकारात्मकता नहीं रहती इसलिए सप्ताह में दो बार समुद्री नमक [सेंधा नमक}के पानी से पौछा लगाने से घर की नकारात्मकता खत्म होती है|

 

बाथरूम की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान

हमारे घर में अगर सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा का वास कहीं होता है तो वो है हमारे घर का बाथरूम जहाँ हम घर के बाकी हिस्सों को साफ़ करते हैं वहीँ अक्सर हम घर के बाथरूम और टॉयलेट की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं पर इन जगहों को साफ ना करने से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है तो जब भी आप बथरूम में नहाने जाएं इसके फर्श को साफ़ कर के आये पानी को वाइपर से पूरी तरह साफ़ कर के आएं और वहीँ टॉयलेट को भी नियमित रूप से साफ़ करें|


पौधे लगाना

कुछ ऐसे पौधे हैं जो घर के वातावरण को सकारात्मक बनाते हैं अगर आप घर में ये पौधे लगाते हैं तो इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है जैसे तुलसी,एलोविरा ,मनीप्लांट अगर इन पौधों को आप घर में लगते हैं तो इससे घर की सकरात्मकता बनी रहती है| बहुत से लोग शाम के समय तुलसी के पौधे पर कलावा बांधते है और दिया भी जलाते हैं क्यूंकि इससे घर में नकरात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती|

 

ये भी पढ़े    कैसे आती है घर में नकारात्मक ऊर्जा


घर में नकारात्मक ऊर्जा कैसे आती है और इसे रोकने के उपाय

कपूर और तेज़ पत्ता जलाएं

घर में सुबह या शाम के समय अगर आप कपूर और तेजपत्ता जलाते हैं तो इससे घर की नकरात्मक ऊर्जा खत्म होती है कपूर में लौंग डालकर जलाने से भी नज़र दोष दूर होता है| इसके अलावा बाजार में मिलने वाली आरोमा कैंडल का भी आप उपयोग कर सकते हैं आप संतरे के छिलकों से बनी मोमबत्ती का उपयोग कर सकते हैं|


मोरपंख का उपयोग

अपने घर या ऑफिस में अगर आप मोरपंख का उपयोग करते हैं तो इससे नकारत्मक ऊर्जा दूर होती है वास्तु के अनुसार मोरपंख घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है अगर आप घर घर के मंदिर में मोर पंख रखते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है|

आप घर को नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए कुछ ख़ास जड़ी बूटियों का भी उपयोग कर सकते हैं|

स्वीट ग्रास

स्वीट ग्रास से घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है इसे जलाने से घर में सकरात्मक ऊर्जा आती है|

चंदन

घर में चंदन की धुप जलाने से घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है और ये सुगंध आध्यात्मिक और शुद्ध विचारों को जन्म देती है|


देवदार

देवदार का उपयोग अधिकतर अनुष्ठानों में किया जाता है इसकी सुकून देने वाली खुशबु आपको शान्ति प्रदान करती है


नीलगिरि

नीलगिरि मानसिक शान्ति को बढ़ाता है इसकी पत्तियां जलाने से घर में शुद्ध वातावरण रहता है|


तो ये थे कुछ उपाय जिनके उपयोग से आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकते हैं|

 

for more information visit The India Moves

 

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?