
कैसे आती है घर में नकारात्मक ऊर्जा
-
Geetika
- March 7, 2025
ऊर्जाएं हर जगह होती है इसका स्वरूप कहीं नकारात्मक है तो कहीं सकारात्मक इस प्रकार घर की भी अपनी एक ऊर्जा होती है वह नकारात्मक और सकारात्मक दोनों तरह से हो सकती है ।घर की ऊर्जा निर्भर करती है वहां के रहने वाले सदस्यों पर अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ज्यादा है तो आपका मन विचलित रहेगा वहीं अगर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा है तो आपका मन हमेशा प्रसन्न रहेगा
क्यों पड़ता है हमारे घर में किसी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव और इसे कैसे पहचाने? इस नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने केउपाय क्या है?
जिस घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है उस घर के लोग सुकून और शांति और सुरक्षा का अनुभव करते हैं लेकिन अगर वही आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक है तो इससे आपकी मानसिक भावना और शारीरिक ऊर्जा प्रभावित हो सकते हैं ऐसा नहीं है.कि यह नकारात्मक ऊर्जा किसी बाहर वाले के कारण या किसी बुरी मनीषा से ही आपके घर में प्रवेश करती है बल्कि घर के सदस्यों के कारण भी बहुत बार घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है तो पहले जानते हैं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के कारण क्या है?
घर में नकारात्मकता बढ़ाने के कारण
घर में रहने वाले लोग अक्सर घर की ऊर्जा या वहां की वाइब्रेशंस कंपन को बनाते हैं अगर घर में नकारात्मक सोच वाले लोग रहते हैं तो उनका व्यक्तित्व और उनकी गतिविधियां घर में नकारात्मक ऊर्जा का मुख्य कारण बन जाते हैं क्रोध लालच इरशाद अहंकार जैसे व्यक्तित्व अपने आसपास और घर में आध्यात्मिक रूप से बुरी ऊर्जा का निर्माण करते हैं ऐसे लोग पहाड़ से भी नकारात्मक ऊर्जाओं को आकर्षित करते हैं इसके अलावा कुछ घरों में आध्यात्मिकता का अभ्यास नहीं होता साफ सफाई नहीं होती सकारात्मक संगीत या सकारात्मक का माहौल नहीं रहता इससे भी नकारात्मकता इंसान को बढ़ावा मिलता है
क्या है नकारात्मक ऊर्जाओं के संकेत
नकारात्मक ऊर्जा वाले माहौल में आपको या आपके साथ रहने वाले सदस्यों को बिना वजह के थकान महसूस होने लगेगी
असामान्य व्यवहार
1़़]घर के सदस्यों में नकारात्मकता आना जैसे कि चिड़चिड़ापन गुस्सा या डिप्रेशन नकारात्मक ऊर्जाओं की उपस्थिति को संकेत देता है
2] घर के सदस्यों को बार-बार स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होना लगातार बीमार पादना उनका आसानी से ठीक ना होना नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो सकता है
वस्तुओं का असामान्य तरीके से टूटना
3]घर में चीज अक्सर टूटती रहती हैं या बिना कारण खराब हो जाती है तो इस स्थिति में यह भी एक कारण हो सकता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है
नकारात्मक सपने देखना
4]नकारात्मक या डरावने सपने आना भी घर में नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति को बहुत बार दर्शाता है।
ये भी पढ़े
क्या है अमावस्या और पूर्णिमा का महत्व?
अगर आप अपने घर की नकारात्मकता को दूर करना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे जिन्हें करने से आप अपने घर की अशुद्धि और अपने घर की नकारात्मकता को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं।
घर की सफाई
घर के नियमित रूप से सफाई करने से घर की नकारात्मक ताकत दूर होते हैं घर का साफ सुथरा माहौल घर में सकारात्मक को आमंत्रित करता है।
धूप और अग्नि तत्व
धूप पर दिया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है अगर आप रोज सुबह शाम घर में पूजा पाठ करते हैं ।दीपक प्रज्वलित करते हैं तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा धूप की खुशबू और दिए के अग्नि तत्व से दूर हो जाती है और घर का वातावरण शुद्ध रहता है ।इसके अतिरिक्त आप शाम के समय कपूर की आरती भी कर सकते हैं जिससे कि घर में नकारात्मकता और शुद्धता का वातावरण ना रहे
ऐसा कहा जाता है की मंत्र में बहुत शक्ति होती है आप किसी भी मंत्र का जाप करके बुरी से बुरी शक्तियों को और अशुद्धियों को दूर कर सकते हैं मंत्र जाप करने और भजन से घर का वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही उसे घर में रह रहे सदस्यों के मन से नकारात्मकता का भाव भी दूर होता है
पौधों का उपयोग करना
पौधे नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में मदद करते हैं कोशिश कीजिए कि अगर आपके घर में नकारात्मकता का प्रभाव है तो आप अपने घर में तुलसी और केले का पौधा लगाइए और सुबह शाम उसमें जल डालिए उसकी पूजा कीजिए जिससे कि आपके घर के नकारात्मक शक्तियां खत्म हो
बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे घर में नकारात्मक शक्तियां होती है लेकिन वह नकारात्मक शक्तियां हमें दिखती नहीं है । अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो आप यह उपाय कीजिए…
और ये उपाय करके आप अपने घर की नकारात्मकता दूर कर सकते हैं।
for more information visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (743)
- अपराध (70)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (290)
- दुनिया (298)
- खेल (225)
- धर्म - कर्म (363)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (427)
- हेल्थ (130)
- महिला जगत (41)
- राजस्थान (235)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (29)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (59)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (40)
- राशिफल (193)
- वीडियो (597)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..