Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत की बेटी जैस्मिन लेंबोरिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता गोल्ड मेडल

भारत की बेटी जैस्मिन लेंबोरिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में जीता गोल्ड मेडल

भारत की बेटी जैस्मिन लेंबोरिया (Jasmine Lamboria) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर जज़्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 (World Boxing Championship 2025) में 57 किलोग्राम वर्ग में मुकाबला करते हुए जैस्मिन ने गोल्ड मेडल (Jasmine Gold Medal) जीतकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। यह बॉक्सिंग में भारत की जीत का प्रतीक है और इस वर्ष की महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग 2025 (Women World Boxing 2025) की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

फाइनल में जूलिया सेरेमेटा को हराया


लिवरपूल (liverpool) में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 (World Boxing Championship 2025) में जैस्मिन लेंबोरिया (Jasmine Lamboria) का फाइनल मुकाबला पोलैंड की ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जूलिया सेरेमेटा (Julia Szeremeta) से था। पहले राउंड में भले ही भारत की बेटी जैस्मिन कुछ दबाव में दिखीं, लेकिन दूसरे राउंड से उन्होंने मुकाबले की दिशा ही बदल दी। शानदार तकनीक और मजबूत मानसिकता के साथ उन्होंने 4-1 के स्प्लिट फैसले से जीत हासिल की और जैस्मिन गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

जैस्मिन ने क्या कहा ?

वहीं मैच के बाद एक इंटरव्यू में जैस्मिन लेंबोरिया (Jasmine Lamboria) ने कहा कि- “मैं इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं वर्ल्ड चैंपियन बनकर बेहद खुश हूं। पेरिस 2024 में जल्दी बाहर हो जाना मेरे लिए बेहद कठिन समय था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और पूरे एक साल शारीरिक और मानसिक मजबूती पर काम किया। आज मेरी मेहनत रंग लाई है।” यह बॉक्सिंग में भारत की जीत और महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग 2025 (Women World Boxing 2025) की एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई है।

पूजा रानी को ब्रॉन्ज मेडल

बता दें कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 (World Boxing Championship 2025) में सिर्फ जैस्मिन ही नहीं, बल्कि अन्य भारतीय महिला बॉक्सर भी दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। 80 किग्रा वर्ग में पूजा रानी सेमीफाइनल में हार गईं और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं, नुपुर ने इसी कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को एक और गौरव दिलाया। हालांकि भारत की बेटी जैस्मिन की जीत को सबसे खास माना जा रहा है क्योंकि यह इस चैंपियनशिप में भारत का पहला गोल्ड मेडल है।

भारत की बेटी बनीं देश की शान

वहीं महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग 2025 (Women World Boxing 2025) में जैस्मिन लेंबोरिया (Jasmine Lamboria) की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को उत्साहित कर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर खेल मंत्रालय तक हर ओर जैस्मिन गोल्ड मेडल (Jasmine gold medal) की चर्चा हो रही है। यह न केवल बॉक्सिंग में भारत की जीत है, बल्कि यह दिखाता है कि भारत की बेटियां किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 (World Boxing Championship 2025) में जैस्मिन लेंबोरिया की जीत केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?