
CM आतिशी ने युवाओं से की अपील, लें राजनीति में भाग
-
Ashish
- December 9, 2024
अगर शिक्षित और अच्छे लोग राजनीति से दूर रहते हैं तो वे सबसे बुरे लोगों को हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसले करने का मौका देते हैं। यह बात सेंट स्टीफंस कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने छात्रों से कही। आतिशी ने कहा कि यह मेरे लिए एक सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मैं सेंट स्टीफंस कॉलेज के स्थापना दिवस पर यहां हूं। एक ऐसा संस्थान जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया है। यह दो दशक पहले की बात है जब मैं यहां की छात्रा
थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वे कॉलेज में थीं, तो राजनीति में जाने का कोई स्पष्ट रास्ता नहीं था। अगर मुझे सेंट स्टीफंस में पढ़ाना था, तो मुझे अपना बैचलर्स, मास्टर्स और शायद विदेश से डिग्री लानी पड़ती। अगर मुझे ब्यूरोक्रेट बनना था तो मुझे परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती। लेकिन राजनीति में कैसे प्रवेश करें, इसका कोई मार्गदर्शन नहीं था। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे राजनीति में भाग लें, क्योंकि केवल तभी वास्तविक बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य किसी और के हाथों में नहीं है, यह हमारे हाथों में है। अगर हमें बदलाव चाहिए तो हमें राजनीति और लोकतंत्र में भाग लेना होगा।
अवध ओझा ने ज्वाइन की है आप
बता दे हाल में आम आदमी पार्टी में अवध ओझा ने ज्वाइन की है जिस पर अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों लोगों ने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा में काम करने का अवसर दिया है। अवध ओझा ने कहा कि शिक्षा समाज, परिवार और राष्ट्र की आत्मा है, जितने भी देश महान हुए उनके बैकग्राउंड में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (748)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (294)
- दुनिया (304)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (362)
- व्यवसाय (120)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (131)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (140)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (194)
- वीडियो (609)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..