Dark Mode
  • day 00 month 0000
वर्ल्ड चैंपियन डी.गुकेश ने नंबर वन कार्लसन को एक बार फिर हराया

वर्ल्ड चैंपियन डी.गुकेश ने नंबर वन कार्लसन को एक बार फिर हराया

18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश (D. Gukesh) ने क्रोएशिया (Croatia) के जाग्रेब में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट (SuperUnited Rapid and Blitz tournament) में जबरदस्त प्रदर्शन किया । साथ ही मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को मात देकर सबको चौंका दिया है। यह दूसरी बार है जब डी. गुकेश (D. Gukesh) ने मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हराया है, और खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही मैग्नस कार्लसन ने गुकेश (D. Gukesh) को "संभवत: कमजोर खिलाड़ियों में से एक" कहकर कमजोर समझा था। इस करारे जवाब से डी. गुकेश ने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी लिहाज से मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) से कम नहीं हैं। बता दें कि टूर्नामेंट (Grand Chess Tour Croatia 2025) के छठे राउंड में गुकेश (D. Gukesh) ने जो रणनीति अपनाई, वह दर्शाती है कि डी. गुकेश अब न सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर भी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) जैसे दिग्गजों को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं।

इस जीत के साथ डी. गुकेश (D. Gukesh) टूर्नामेंट तालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, और मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को दो बार हराकर उन्होंने अपने खेल और आत्मविश्वास को बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक- गुरुवार का मैच रैपिड फॉर्मेट में खेला गया था, जबकि आगामी मैच ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?