
कौन थी 16 साल की वो लड़की? जिसका ईरान को लगा श्राप
-
Manjushree
- June 19, 2025
इजरायल और ईरान दोनों ही देश एक-दूसरे को मिटाने में लगे हुए हैं। ईरान ने पूरी तरह से इजरायल खत्म करने की कमर कस ली है। ईरान पर आज बहुत बड़ा संकट मंडरा रहा है। आयतोल्लाह सय्यद अली खामेनेई ने कहा कि किसी भी तरह से दबाव में ईरान कभी भी झुकेगा नहीं।
ऐसे जंग के हालात के बीच सोशल मीडिया पर दावे हो रहे हैं कि ईरान पर पड़ा श्राप उसी मासूम लड़की की बद्दुआ का नतीजा है, जो 16 साल की आतेफा साहलेह की कहानी को बताता है। जिसने 2004 में पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि आज ईरान की जो हालत है, वो उसी लड़की के श्राप के कारण है। इस वक्त जब इजरायल के हमलों से तेहरान में अफरातफरी मची है और सत्ता परिवर्तन की आशंका बढ़ रही है, तो ऐसे में आतेफा की कहानी इस मामले से क्यों जुड़ी है?
15 अगस्त साल 2004 को ईरान के नेका शहर में 16 साल की आतेफा साहलेह को सुबह-सुबह सरेआम भीड़ के सामने घसीटा गया। भीड़ के सामने एक क्रेन पर फांसी दे दी गई थी। उस पर चरित्रहीन का आरोप लगाया गया था। उसके अपराध में पुलिस ने दावा किया कि उसका एक पुरुष के साथ यौन संबंध था। इस आरोप में उसे मौत की सजा सुनाई गई, जिसे तेहरान की अपीली अदालत ने भी बरकरार रखा। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के अनुसार, जज ने निजी रंजिश के चलते आतेफा साहलेह की उम्र 22 साल दर्ज करवाई, ताकि ईरानी कानून के तहत फांसी दी जा सके, जो 18 साल से कम उम्र वालों के लिए मना है।
आतेफा साहलेह की मां का एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। इसके बाद उसके पिता को नशे की लत लग गई। वह अपने दादा-दादी के साथ रहती थी, खाना बनाना, घर संभालना सब कुछ वही करती थी, लेकिन भावनात्मक रूप से वह पूरी तरह अकेली थी। एक मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट में कहा गया कि वह स्नेह और अपनापन की तलाश में थी।
एक ओर इजरायल के लगातार हवाई हमलों में कई न्यूक्लियर साइंटिस्ट और मिलिट्री के मुख्य अधिकारी मारे जा चुके हैं। ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई शहरों में हमलों के बाद अफरातफरी मची हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि आज ईरान में जो अशांति फैली है, कहीं उसकी बद्दुआ तो नहीं? कहते हैं कि इसी लड़की का श्राप ईरान को लगा है क्योंकि इस लड़की की फांसी के बाद से ईरान में कभी शांति नहीं रही।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..