Dark Mode
  • day 00 month 0000
कौन हैं खान सर जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया? यहां जानिए सभी जवाब

कौन हैं खान सर जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया? यहां जानिए सभी जवाब

Khan Sir Arrested Or Detained: खान सर वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो चला है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों का पटना में महाआंदोलन चल रहा है। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। इस दौरान विरोध-प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दे दिया और खुद धरना स्थल पर पहुंच गए। इस मुद्दे पर मशहूर शिक्षक खान सर ने कहा है कि बीपीएससी में गड़बड़ी चल रही है। डीएसपी और एसडीएम की सीटों को बेचा जा रहा है। वहीं, देर शाम जानकारी सामने आई की पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद खान सर की टीम की तरफ से पहले बताया गया कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। बाद में कहा गया कि गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद काफी संख्या में अभ्यर्थी गर्दनीबाग थाने पहुंच गए। बाद में, रात के समय पुलिस अपनी जीप में खान सर को कहीं ले जाती दिखी।

 

पटना पुलिस का बयान
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा (SSP Rajeev Mishra) ने जोर देकर कहा कि खान सर को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया था और उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे। वह पुलिस स्टेशन भी खुद ही आए थे। खान सर उन छात्रों के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में सामान्यीकरण के बारे में अफवाहों को किसी भी सच्चाई से इनकार किया, उन्हें निराधार बताया। वहीं, वहां मौजूद छात्रों का दावा है कि पहले पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार किया लेकिन छात्रों के दबाव के वजह से उन्हें छोड़ना पड़ा है।

 

क्या होता है नॉर्मलाइजेशन? (What is Normalization)
नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को तब अपनाया जाता है जब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है। इस प्रोसेस में दो या उससे अधिक शिफ्ट में परीक्षा ली जाती है। किस पाली में कितने प्रश्न का अभ्यर्थी अटेम्प्ट लेते हैं, उन्हें कितना नंबर आता है। इसी आधार पर प्रश्नपत्र आसान था या कठिन इसका आकलन किया जाता है। नॉर्मलाइजेशन लागू होने के बाद आसान पाली वाले के नंबर के हिसाब से कम नंबर लाने के बावजूद मुश्किल पाली वालों के नंबर में बढ़ोतरी कर दी जाती है। कभी-कभी नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के कारण कम नंबर लाने वाले अभ्यर्थी का मार्क्स काफी बढ़ जाता है तो कभी-कभी अच्छे मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थी का नंबर कम कर दिया जाता है। इसी बात को लेकर इतना बवाल हो रहा है।

 

कौन हैं खान सर
खान सर पटना में कोचिंग क्लास चलाते हैं। दिल्ली में भी इन्होंने कुछ समय कोचिंग सेंटर खोला था। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। ये कभी अपना असली नाम किसी को नहीं बताते। हर पब्लिक फोरम पर जब उनसे नाम पूछा जाता है तो वो कहते हैं खान सर। केबीसी में भाग लेते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया था कि वो स्कूल में सबसे कमजोर छात्रों में से एक थे। कारण ये था कि शिक्षक सभी छात्रों को अपने लेवल पर ले जाकर पढ़ाते थे। इसके चलते उन्हें कुछ समझ नहीं आता था। बाद में कॉलेज के समय उन्हें पढ़ने में रुचि पैदा हुई तो वे खूब पढ़े।

 

एक बार तो कोचिंग पर बम भी चला था
खान सर बेबाक हैं। यही कारण है कि कई बार वो अपनी जिंदगी के उन किस्सों को साझा कर देते हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग याद नहीं रखना चाहते। एक बार खान सर ने बताया था कि पटना वाले कोचिंग पर कुछ लोगों ने बम फेंक दिया था। एक बम तो ठीक उनके सामने आकर गिरा था, लेकिन वो फटा नहीं तो बच गए। हालांकि, उनके एक स्टूडेंट की नई स्कूटी बम से बर्बाद हो गई। खान सर ने बताया था कि चूकि वो सस्ते में कोचिंग देते हैं, इसलिए अन्य कोचिंग वालों ने उनपर बम फेंकवाया था।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?