
क्या है कर्तव्य भवन? PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए इसकी खास बातें
-
Manjushree
- August 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 6 अगस्त राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित कर्तव्य भवन(Kartavya Bhawan) जाकर उसका उद्घाटन करेंगे। कर्तव्य भवन उद्घाटन 2025 के मौके पर पीएम एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी जन संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। PMO के बयान के अनुसार, कर्तव्य भवन उद्घाटन प्रधानमंत्री के कुशल, और आधुनिक दृष्टिकोण के प्रति एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
कर्तव्य भवन उद्घाटन
कर्तव्य भवन उद्घाटन 2025 परियोजना सरकार के व्यापक प्रशासनिक सुधार के एजेंडे का प्रतीक है। कर्तव्य पथ नई इमारत को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह सरकारी कामकाज में दक्षता, नवाचार और आपसी समन्वय को बढ़ावा दे। कर्तव्य भवन का उद्देश्य दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिखरे मंत्रालयों और विभागों को एक ही स्थान पर लाकर संगठित करेगा। बता दें जिस कर्त्तव्य भवन-3 का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है, वह सेंट्रल विस्टा के व्यापक परिवर्तन का एक हिस्सा है।
कर्तव्य भवन क्या है
पीएम मोदी की नई बिल्डिंग उद्घाटन एक अत्याधुनिक कार्यालय परिसर है जो लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और इसमें दो बेसमेंट और सात मंजिलें हैं। कर्तव्य भवन में भारत सरकार के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, डीओपीटी और प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) का सहित ये सभी कार्यालय शामिल होगा। पीएम मोदी की नई बिल्डिंग उद्घाटन न केवल कार्यप्रणाली में सुधार होगा, बल्कि आपसी तालमेल से निर्णय लेने की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी। भारत सरकार का उद्देश्य प्रशासन को आधुनिक, दक्ष और जवाबदेह बनाना है, और कर्तव्य भवन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कर्तव्य भवन खासियत
PMO की जानकारी के अनुसार कर्तव्य भवन को 30 प्रतिशत कम ऊर्जा खपत के लिए तैयार किया गया है। कर्तव्य भवन की खासियत यह भी है कि इमारत को ठंडा रखने और बाहरी ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए इसमें कांच की विशेष खिड़कियां लगाई गई हैं। ऊर्जा की बचत करने वाली एलईडी लाइटें, जरूरत न होने पर लाइटें बंद करने वाले सेंसर, बिजली बचाने वाली स्मार्ट लिफ्टें और बिजली के उपयोग को प्रबंधित करने की एक उन्नत प्रणाली, ये सभी ऊर्जा संरक्षण में मददगार साबित होंगे। कर्तव्य भवन-03 की छत पर लगे सौर पैनल हर साल 5.34 लाख यूनिट से अधिक बिजली पैदा करेंगे। सौर वॉटर हीटर प्रतिदिन गर्म पानी की जरूरत का एक चौथाई से अधिक हिस्सा पूरा करेंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी व्यवस्था की गई है।
ऐसी ही जानकरी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. कर्तव्य भवन कहां स्थित है और इसका उद्देश्य क्या है?
Ans. कर्तव्य भवन दिल्ली में स्थित है और इसका उद्देश्य दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिखरे मंत्रालयों और विभागों को एक ही स्थान पर लाकर संगठित करना है।
Q2. पीएम मोदी कर्तव्य भवन का उद्घाटन कब करेंगे?
Ans. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त, मंगलवार को कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे।
Q3. कर्तव्य भवन किस उद्देश्य से बनाया गया है?
Ans. कर्तव्य भवन का उद्देश्य दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिखरे मंत्रालयों और विभागों को एक ही स्थान पर लाकर संगठित करना है। गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, डीओपीटी और प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) का सहित ये सभी कार्यालय शामिल हैं।
Q4. कर्तव्य भवन की खास बातें क्या हैं?
Ans. PMO की जानकारी के अनुसार कर्तव्य भवन को 30 प्रतिशत कम ऊर्जा खपत के लिए तैयार किया गया है। कर्तव्य भवन की खासियत यह भी है कि इमारत को ठंडा रखने और बाहरी ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए इसमें कांच की विशेष खिड़कियां लगाई गई हैं।
Q5. कर्तव्य भवन का उपयोग किसलिए किया जाएगा?
Ans. सरकारी कामकाज के लिए इसका उपयोग किया जायेगा जिससे कामकाज में दक्षता, नवाचार और आपसी समन्वय को बढ़ावा हों।
Q6. कर्तव्य भवन क्या है?
Ans. कर्तव्य भवन एक अत्याधुनिक कार्यालय परिसर है जो लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और इसमें दो बेसमेंट और सात मंजिलें हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..