Dark Mode
  • day 00 month 0000
Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, अमेरिका के साथ अन्य देशों ने यूक्रेन में बंद किए अपने दूतावास

Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, अमेरिका के साथ अन्य देशों ने यूक्रेन में बंद किए अपने दूतावास

Russia & Ukraine War :  रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) युद्ध में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। अमेरिका ने कीव (Kiev) में संभावित हवाई हमले के खतरे का हवाला देते हुए अपने दूतावास (Embassy) को अस्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। दूतावास ने एक बयान जारी कर कीव में स्थित अपने सभी कर्मचारियों को कामकाज न करने की सलाह दी है।


रूस-यूक्रेन युद्ध
रूस और यूक्रेन युद्ध में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, और रूस द्वारा परमाणु हमले की चेतावनी के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। रूस की तरफ से लगातार हमले जारी हैं, जिससे दुनिया भर के देशों में चिंता की लहर दौड़ गई है। साथ ही इसके मद्देनजर, अमेरिका और अन्य देशों ने यूक्रेन में अपने दूतावास अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं। ये कदम रूस के हमले के बढ़ते खतरे और सुरक्षा कारणों से उठाए गए हैं। अब सवाल यह है कि किन देशों ने यूक्रेन में अपने दूतावास बंद किए हैं और क्यों।


यूक्रेन में अपने दूतावास किए बंद
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक- 'सुरक्षा कारणों' की वजह से ग्रीक दूतावास (Embassy) को बंद कर दिया गया है। कीव शहर में संभावित बड़े हवाई हमले की चेतावनी मिलने के बाद स्पेन का दूतावास भी आज के लिए बंद रहेगा। वहीं टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार - इजराइल ने कीव में अपना दूतावास बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया है। वहीं यूक्रेन में इजराइल के राजदूत और माइकल ब्रोडस्की ने कहा कि- "हम अभी भी सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं।"

 

Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी, अमेरिका के साथ अन्य देशों ने यूक्रेन में बंद किए अपने दूतावास

देशों में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि कई नाटो देशों ने अपने नागरिकों को युद्ध की तैयारियों के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। यूके के द मिरर के अनुसार- परमाणु युद्ध के संभावित खतरे के बीच स्वीडन ने भी अपने नागरिकों को चेतावनी दी है और पैम्फलेट वितरित किए हैं। इन पर्चों में नागरिकों को शेल्टर का उपयोग करने की सलाह दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि- द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से स्वीडन ने ऐसे पैम्फलेट केवल पांच बार जारी किए हैं, और इस बार यह पर्चा सीधे प्रत्येक नागरिक के घर भेजा गया है।

दूतावास के बयान

इस मामले में संबंधित देशों के दूतावासों (Embassy) ने अलग-अलग बयान जारी किए है। ग्रीस के दूतावास ने बताया कि- सुरक्षा कारणों से वह बुधवार को बंद रहेगा। जबकि स्पेनिश दूतावास ने संभावित बड़े हवाई हमले के खतरे को देखते हुए अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दीं। इसके अलावा, इतालवी दूतावास ने भी अमेरिकी दूतावास से प्राप्त हवाई हमले की चेतावनी के बाद अपने दूतावास को जनता के लिए बंद करने का निर्णय लिया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?