Dark Mode
  • day 00 month 0000
Vasundhara Raje: सिर कटा लो पर दुश्मन के सामने सिर मत झुकाओ, 24 घंटे लड़ते रहो तुम्हारा काम हो जाएगा

Vasundhara Raje: सिर कटा लो पर दुश्मन के सामने सिर मत झुकाओ, 24 घंटे लड़ते रहो तुम्हारा काम हो जाएगा

Vasundhara Raje:  राजस्थान उप चुनाव के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं क्षेत्रीय सांसद व उनके पुत्र दुष्यंत सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे। जहां उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा दर्जनों विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किये। देर शाम झालावाड़ पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ नगर पालिका द्वारा स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 14 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर राजे ने अपने विरोधियों की जमकर आलोचना की तथा उन्हें हद में रहने की नसीहत दी। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा इशारों-इशारों में विरोधियों पर किए गए तंज के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं।

 

सांप को कितना प्यार दोगे, वह जहर ही उगलेगा: महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लोकार्पण अवसर पर राजे ने आमजन से कहा कि वे धोखा देने वाले लोगों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि सांप का स्वभाव अजीब होता है, उससे कितना भी प्यार करो, वह अपने स्वभाव के अनुसार कभी न कभी आप पर जहर ही उगलेगा। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजकल लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर हो गए हैं।

 

सिर कटा लो, पर दुश्मन के सामने सिर मत झुकाओ: राजे ने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वाभिमान पहले आता है और फिर जान। उन्होंने आगे कहा कि सिर कटा लो, पर दुश्मन के सामने सिर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। इस दौरान महारानी वसुंधरा राजे का दर्द भी छलका। उन्होंने कहा कि हमें डरने की जरूरत नहीं है, अगर हम जिसके लिए लड़ रहे हैं वह सही है तो हमें सिर झुकाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के लिए लगातार 24 घंटे लड़ते रहो, तुम्हारा काम हो जाएगा।

 

उनके पास सूरज की रोशनी रोकने की ताकत नहीं: राजे ने अपने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि बादल सूरज के सामने आकर उसे कुछ देर के लिए अदृश्य कर सकते हैं, पर उनके पास सूरज की रोशनी को ज्यादा देर तक रोकने की ताकत नहीं है। महाराणा प्रताप को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब समय का पहिया घूमता है तो महलों में मखमली चादरों पर सोने वाले राजाओं को भी जंगल में कांटों की सेज पर सोना पड़ता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि जीत उन्हीं की होती है जो कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते। जो लोग सुख में अति प्रसन्न होते हैं और विपत्ति में डरकर सिर झुका लेते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती है और न ही इतिहास उन्हें याद रखता है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री के बयानों के कुछ ओर भी मायने निकाले जा रहे है। राजनीतिक हलकों में एक बार फिर इन बयानों की चर्चा की जा रही है। क्या राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ सकता है इन बयानों को लेकर फ़िलहाल चर्चा चल रही है। ये तो भविष्य ही बताएगा की राजस्थान की राजनीति में क्या होगा फ़िलहाल राजे के बयान चर्चा का विषय बन रहे है। 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?