
Varanasi: स्कूल में 12वीं के छात्र की बेहरहमी से गोली मारकर हत्या
-
Shweta
- April 23, 2025
वाराणसी छात्र हत्या: स्कूल डायरेक्टर के बेटे ने 12वीं के छात्र को गोली मारकर की हत्या
वाराणसी क्राइम न्यूज़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर कॉलोनी स्थित ज्ञानदीप स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र हेमंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह स्कूल में मर्डर का चौंकाने वाला मामला सोमवार को तब हुआ जब छात्र को स्कूल डायरेक्टर रामबहादुर सिंह के घर बुलाया गया था।
घटना कैसे घटी?
जानकारी के अनुसार, डायरेक्टर के बेटे राज विजेंद्र सिंह ने हेमंत को अपने घर मिलने के बहाने बुलाया। घर के अंदर बने कमरे में जब दोनों अकेले थे, तभी लाइसेंसी पिस्टल से हेमंत के सिर में गोली मार दी गई। गोली सिर के आर-पार निकल गई, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को पहले सिंह मेडिकल और फिर BHU के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फरार हैं आरोपी और स्कूल प्रबंधन
घटना के बाद से स्कूल डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह, और स्कूल प्रिंसिपल फरार हैं। वहीं, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन एफआईआर देर शाम तक दर्ज नहीं की गई थी। वाराणसी छात्र हत्या को लेकर स्थानीय लोग और अधिवक्ताओं में काफी रोष है।
छात्र के वकील पिता का बयान
मृतक छात्र हेमंत के पिता कृपाशंकर, जो पेशे से वकील हैं, का कहना है कि उनके बेटे को पहले दो छात्रों को कमरे से निकालकर अकेले में बुलाया गया और फिर हत्या कर दी गई। कृपाशंकर के साथ करीब 100 अधिवक्ता थाने पहुंचे और पुलिस से आरोपी को सामने लाने की मांग की।
राजनीतिक कनेक्शन और तनाव
जानकारी के मुताबिक, ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर रामबहादुर सिंह भाजपा नेता हैं और उनका बेटा राज विजेंद्र भी राजनीति में सक्रिय है। ऐसे में मामले को लेकर राजनीति और जनआक्रोश दोनों का माहौल बन गया है। स्कूल में अपराध और राजनीति के गठजोड़ ने इस गोलीकांड वाराणसी को और भी जटिल बना दिया है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डायरेक्टर के बेटे से पूछताछ जारी है, और घटना की पूरी सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी। वहीं वकीलों और स्थानीय लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस मामले को शांतिपूर्वक निपटाने की कोशिश कर रही है।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (944)
- अपराध (103)
- मनोरंजन (253)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (404)
- खेल (272)
- धर्म - कर्म (434)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (293)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (157)
- दिल्ली (190)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (144)
- न्यूज़ (73)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (238)
- वीडियो (801)
- पंजाब (17)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (13)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..