Dark Mode
  • day 00 month 0000
UPI फिर हुआ फेल! डिजिटल इंडिया को लगा बड़ा झटका

UPI फिर हुआ फेल! डिजिटल इंडिया को लगा बड़ा झटका

यूपीआई फिर हुआ डाउन, डिजिटल पेमेंट में देशभर में मची अफरा-तफरी

 

शनिवार सुबह देशभर में यूपीआई (Unified Payments Interface / UPI) सेवा एक बार फिर से तकनीकी खामी का शिकार हो गई। सुबह 11:26 बजे से शुरू हुई यह परेशानी कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में यूजर्स को प्रभावित करने लगी। DownDetector के अनुसार, 11:41 बजे तक 222 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। दोपहर तक यह आंकड़ा बढ़कर 1,168 तक पहुंच गया।

 

इस तकनीकी खामी की वजह से PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को पेमेंट करने और प्राप्त करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। न सिर्फ आम लोग, बल्कि छोटे व्यापारी और दुकानदार भी डिजिटल भुगतान ठप होने से परेशान दिखे।

 

दिलचस्प बात यह है कि पिछले एक साल में यह छठी बार है जब यूपीआई सेवा प्रभावित हुई है। इससे पहले 26 मार्च 2025 को भी यूपीआई लगभग तीन घंटे तक ठप रहा था, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तकनीकी खराबी बताया था।

 

आज की समस्या पर अभी तक NPCI या किसी यूपीआई प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन हर बार बढ़ती शिकायतों के बाद भी समाधान को लेकर अब तक कोई स्थायी व्यवस्था नहीं दिख रही है।

 

देश में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल भुगतान के दौर में यूपीआई की बार-बार की तकनीकी खामियां अब चिंता का विषय बनती जा रही हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर यही हाल रहा, तो लोगों का भरोसा इस शानदार लेकिन अस्थिर सिस्टम से उठ सकता है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?