Dark Mode
  • day 00 month 0000
एक बार फिर महाकुंभ में स्नान को आएंगे पीएम मोदी! योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, महाकुंभ 2025 में आने का दिया न्योता

एक बार फिर महाकुंभ में स्नान को आएंगे पीएम मोदी! योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, महाकुंभ 2025 में आने का दिया न्योता

महाकुंभ से तीन दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को अचानक दिल्ली पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ में आने के लिए निमंत्रित किया। पिछली बार भी पीएम नरेंद्र मोदी स्नान के लिए 2019 कुंभ में प्रयागराज आए थे। माना जा रहा है कि इस बार भी प्रधानमंत्री महाकुंभ में सनातन समाज के लिए कोई न कोई बड़ा संदेश जरूर देंगे। वीवीआईपी हस्तियों के लिए महाकुंभ में विशेष व्यवस्था की गई है। इससे पहले सीएम योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह जैसी गणमान्य हस्तियों को कुंभ मेला का न्योता दे चुके हैं।

 

ये भी पढ़ेंR. Ashwin on Hindi : आर. अश्विन के एक बयान ने हिंदी भाषा से जुड़े विवाद को फिर दे दी हवा, जानिए क्या बोले पूर्व ऑफ स्पिनर

 

योगी ने किया ट्विट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार शाम को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने अपनी मुलाकात की फोटो शेयर की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ 2025 प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को 'नए भारत' के दर्शन कर रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आर्थिक आभार प्रधानमंत्री जी!

'अटल सेवा' इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई
इससे पहले योगी ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की विशेष शटल बसों के साथ-साथ 'अटल सेवा' नामक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए परिवहन निगम के बेड़े में ये नई बसें शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री इस मेगा इवेंट की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज के दौरे पर थे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?