
GST काउंसिल की दो दिवसीय बैठक आज से, 4 सितंबर को सस्ते-मंहगे पर होगा बड़ा फैसला
-
Anjali
- September 3, 2025
नई दिल्ली से बड़ी खबर! GST काउंसिल बैठक 2025 आज बुधवार से शुरू हो चुकी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह GST काउंसिल की दो दिवसीय बैठक 3 और 4 सितंबर को दिल्ली में हो रही है। इस GST काउंसिल मीटिंग आज देशभर में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है क्योंकि इसमें टैक्स स्लैब कम करने का ऐतिहासिक फैसला लिया जा सकता है।
इस बार की GST काउंसिल बैठक 2025 खास इसलिए है क्योंकि सरकार मौजूदा 4 टैक्स स्लैब को घटाकर सिर्फ 2 स्लैब करने पर विचार कर रही है। यानी 12% और 28% स्लैब हट सकते हैं और इसके बाद सिर्फ 5% और 18% वाले स्लैब बचेंगे। अगर ऐसा होता है तो टूथपेस्ट, शैंपू, कार, बाइक, टीवी और एसी जैसे कई सामान सस्ते होंगे। यही वजह है कि 3 और 4 सितंबर GST बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
जानकारों का कहना है कि GST काउंसिल की दो दिवसीय बैठक में यह फैसला आम लोगों को बड़ी राहत देगा। अभी 28% जीएसटी वाले सेक्टर जैसे ऑटोमोबाइल, सीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स को 18% स्लैब में लाने का प्रस्ताव है। वहीं 12% वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट्स जैसे टूथपेस्ट, पर्सनल केयर और पैकेज्ड फूड को 5% वाले स्लैब में डालने की संभावना है। इस तरह टैक्स कम होने से सीधे ग्राहकों को फायदा होगा।
GST काउंसिल मीटिंग आज सिर्फ सस्ते-महंगे तक सीमित नहीं है बल्कि इंश्योरेंस और सीमेंट सेक्टर पर भी बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इंश्योरेंस पर मौजूदा 18% जीएसटी को घटाकर 5% करने का प्रस्ताव सामने आया है। इससे लाखों पॉलिसी होल्डर्स को फायदा मिलेगा। साथ ही सीमेंट पर 28% से 18% जीएसटी कटौती का प्रस्ताव भी इस GST काउंसिल बैठक 2025 का बड़ा आकर्षण है।
हालांकि हर प्रोडक्ट सस्ता नहीं होगा। चर्चा है कि कुछ सर्विसेज जैसे फ्लाइट टिकट महंगी हो सकती हैं। लेकिन फिर भी कहा जा रहा है कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद का यह सबसे बड़ा सुधार होगा। इसलिए इस बार की 4 सितंबर GST बैठक देश के टैक्स सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।
कुल मिलाकर, GST काउंसिल की दो दिवसीय बैठक आज से देश के हर नागरिक के लिए अहम है। टैक्स स्लैब में बदलाव से क्या होगा सस्ता और महंगा, इस पर अंतिम फैसला 4 सितंबर को सामने आ सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..