Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप सरकार में एक और पारिवारिक सदस्य की एंट्री, बेटी टिफनी के ससुर को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

ट्रंप सरकार में एक और पारिवारिक सदस्य की एंट्री, बेटी टिफनी के ससुर को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Donald Trump: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम बनाने में जुटे हैं। इस टीम में जहां एलन मस्क, विवेक रामास्वामी समेत कई दिग्गजों की संभावित भूमिका का जिक्र किया जा रहा है तो वहीं ट्रंप के परिवार को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लगभग सभी अहम पदों पर लोगों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। ट्रंप की तरफ से की जा रही नियुक्तियों के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा फैसले लेते हुए अपनी बेटी के ससुर को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। लेबनान के अरबपति और अपनी बेटी टिफ़नी ट्रंप के ससुर मासाद बौलोस (Massad Boulos) को अरब और मध्य पूर्वी मामलों पर अपना सीनियर सलाहकार नियुक्त करेंगे।

 

छोटी बेटी के ससुर को मिला बड़ा तोहफा
ट्रंप ने बौलोस को बेहतरीन वकील और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन समझ रखने वाला कारोबारी बताया है। ट्रंप ने कहा,'मुझे यह ऐलान करते हुए फख्र हो रहा है कि मासाद बौलोस अरब और मध्य पूर्वी मामलों पर राष्ट्रपति के सीनियर सलाहकार (Sr. Consultant) के रूप में काम करेंगे। मासाद एक बेहतरीन वकील और व्यापार जगत में एक बहुत सम्मानित नेता हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय नजरियों पर व्यापक अनुभव है। वे लंबे समय से रिपब्लिकन और कंजर्वेटिव के समर्थक रहे हैं, मेरे अभियान के लिए एक एसेट हैं और अरब अमेरिकी समुदाय के साथ जबरदस्त नए गठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्रंप ने आगे कहा कि मासाद एक डीलमेकर हैं और मध्य पूर्व में शांति के एक अटूट समर्थक हैं। वे अमेरिका और उसके लिए एक मजबूत वकील होंगे। साथ ही मुझे उन्हें अपनी टीम में पाकर खुशी है।


यह दूसरी बार है, जब ट्रंप के नए मंत्रिमंडल में किसी परिवार के सदस्य को भूमिका सौंपी गई है।इससे पहले, ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका के ससुर चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में राजदूत के रूप में सेवा देने के लिए अपने प्रशासन में एक पद की पेशकश की थी। लंबे समय से अपने परिवार के सदस्यों को राजनीतिक भूमिकाओं में सेवा देने की पेशकश करते रहे हैं।जिससे अमेरिका में ट्रंप के आलोचक हितों के टकराव और भाई-भतीजावाद (nepotism) ढ़ावा देने के तौर पर देखते हैं।

 

इवांका के ससुर के बनाया फ्रांस का राजदूत
द हिल के मुताबिक यह नियुक्ति ट्रंप के प्रशासन में पारिवारिक संबंधों की एक व्यापक प्रवृत्ति का हिस्सा है, जिसमें ट्रंप ने पहले अपने दामाद जेरेड कुशनर के पिता चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में राजदूत के रूप में नामित करने का ऐलान किया था। जबकि जेरेड और उनकी बेटी इवांका ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भूमिकाएं अहम किरदार अदा कर चुके हैं, लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए उनके वापस आने की उम्मीद नहीं है। उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड इस बार चुनावी मुहिम में भी नजर आए थे।

 

कौन हैं मासाद बौलोस?
मासाद बौलोस माइकल बौलोस के पिता हैं, जिन्होंने 2022 में राष्ट्रपति-चुनाव की सबसे छोटी बेटी टिफ़नी ट्रम्प से शादी की। मासाद बौलोस परिवार के ऑटोमोटिव कंपनी, SCOA नाइजीरिया के मालिक हैं। उन्हें मिशिगन में उनकी बेहतरीन कोशिशों के लिए पहचाना जाता है। जहां उन्होंने ट्रम्प को अरब अमेरिकी वोटर्स के बीच समर्थन हासिल करने में मदद की, जिससे राज्य में राष्ट्रपति-चुनाव की जीत में योगदान मिला। ट्रम्प की मध्य पूर्व नीतियों को आकार देने में बौलोस ने अहम किरदार अदा किया था। खासकर 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले के बाद इज़राइल और गाजा के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर उनकी भूमिका और अहम हुई थी।

 

ट्रंप के चुनाव में बौलोस की भूमिका
पिछले महीने चुनाव से पहले, बुलोस ने ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान एक प्रमुख लेकिन अनौपचारिक भूमिका निभाई। उन्होंने अरब अमेरिकी मतदाताओं के बीच ट्रंप को लेकर भरोसा कायम करने के लिए कई अनौपचारिक सभायें की।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?