Dark Mode
  • day 00 month 0000
Uttar Pradesh : वाराणसी में नए साल पर रोपवे प्रोजेक्ट का ट्रायल होगा शुरू, अब ट्रैफिक से मिलेगी राहत

Uttar Pradesh : वाराणसी में नए साल पर रोपवे प्रोजेक्ट का ट्रायल होगा शुरू, अब ट्रैफिक से मिलेगी राहत

वाराणसी रोपवे प्रोजेक्ट का कार्य जोर-शोर से जारी है, और इसे अप्रैल-मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस परियोजना के तहत, लोग केवल 16 मिनट में 4 किलोमीटर का सफर आसानी से कर सकेंगे।


रोपवे प्रोजेक्ट
वाराणसी के प्रमुख रोपवे प्रोजेक्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह एक अहम परियोजना है। इस प्रोजेक्ट को अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, और इसके निर्माण कार्य में तेजी से प्रगति हो रही है। एक महीने के अंदर रोपवे का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। अब तक, प्रोजेक्ट के तीन प्रमुख स्टेशनों का निर्माण अंतिम चरण में है।


देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना
वाराणसी में देश की पहली अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना के पूरा होने का समय अब नजदीक है। कैंट रेलवे स्टेशन, भारत माता मंदिर विद्यापीठ, और रथयात्रा रोपवे स्टेशन लगभग तैयार हो चुके हैं, और इन स्टेशनों के फाइनल टच देने के साथ-साथ उनकी इमारतों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खास बात यह है कि हर स्टेशन पर भगवान के त्रिशूल और डमरू के डिजाइन को शामिल किया गया है, जो इस परियोजना को एक अद्भुत और आकर्षक रूप प्रदान करता है।


वाराणसी में पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाई
पिछले पांच वर्षों में खासतौर पर वाराणसी जनपद में पर्यटन को एक नई दिशा मिली है। बेहतर सड़क, रेल और हवाई मार्गों की वजह से पर्यटक अब पहले से कहीं अधिक आसानी से वाराणसी पहुंच पा रहे हैं। हालांकि, शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या पर्यटकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी थी। लेकिन अब रोपवे प्रोजेक्ट के पूरा होने से न केवल पर्यटकों को एक सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा, बल्कि वे धर्म नगरी काशी को एक नए और रोमांचक तरीके से, आकाश से देख पाएंगे। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ यातायात की समस्या हल होगी, बल्कि यह वाराणसी के पर्यटन को और भी आकर्षक बनाएगा।


रोपवे प्रोजेक्ट के पुलिंग ट्रायल का पहला चरण
वाराणसी में रोपवे प्रोजेक्ट के तहत पुलिंग ट्रायल का पहला चरण अब शुरू हो चुका है, और यह काम अगले 10 से 15 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है। हाल ही में, काशी विद्यापीठ से भारत माता मंदिर होते हुए कैंट रेलवे स्टेशन तक रस्सी पुलिंग का कार्य शुरू किया गया है, जिसे ड्रोन और अन्य तकनीकी उपकरणों के माध्यम से किया जा रहा है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के तेजी से प्रगति करने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम जारी है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?