Dark Mode
  • day 00 month 0000
Technology News : कल TRAI की नई ट्रेसबिलिटी गाइडलाइन्स, समय पर नहीं आएगा OTP, जानें इसका प्रभाव

Technology News : कल TRAI की नई ट्रेसबिलिटी गाइडलाइन्स, समय पर नहीं आएगा OTP, जानें इसका प्रभाव

TRAI : 1 दिसंबर 2024 से भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) नई ट्रेसिबिलिटी गाइडलाइंस लागू करने जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को स्पैम और धोखाधड़ी से संबंधित संदेशों से बचाना है। हालांकि, इन नए नियमों के बारे में कुछ चिंताएं सामने आ रही हैं, खासकर यह आशंका जताई जा रही है कि इससे OTP जैसी जरूरी सेवाओं की डिलीवरी में देरी हो सकती है।


क्या हैं? TRAI की ट्रेसिबिलिटी गाइडलाइंस
TRAI की नई ट्रेसिबिलिटी गाइडलाइंस के तहत, सभी टेलीकॉम ऑपरेटर और मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर्स को भेजे जाने वाले प्रत्येक संदेश की उत्पत्ति और उसके सही होने की पुष्टि करनी होगी। ये नियम डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (DLT) सिस्टम के माध्यम से लागू किए जाएंगे। इसके तहत, व्यवसायों को अपने सेंडर आईडी (जो मैसेज के भेजने वाले का पहचानकर्ता होता है) और मैसेज टेम्पलेट्स को टेलीकॉम ऑपरेटर के पास रजिस्टर करवाना आवश्यक होगा। यदि कोई संदेश इन रजिस्टर्ड फॉर्मेट्स से मेल नहीं खाता या अनरजिस्टर्ड हेडर से भेजा जाता है, तो उसे रोका जा सकता है।


TRAI की प्रतिक्रिया
TRAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह स्पष्ट किया है कि नई गाइडलाइंस के लागू होने से OTP की डिलीवरी में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी। TRAI ने यह भी बताया कि जो यह दावा किया जा रहा है कि इन गाइडलाइंस के कारण OTP डिलीवरी में देरी हो सकती है, वह पूरी तरह से गलत है। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसका OTP डिलीवरी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।


OTP पर क्या पड़ेगा असर?
बता दें कि OTP डिजिटल लेनदेन, सुरक्षित लॉगिन और वेरिफिकेशन प्रक्रिया का अहम हिस्सा होते हैं। नए नियमों के तहत, अब OTP संदेशों को केवल रजिस्टर्ड हेडर और टेम्पलेट्स के अनुरूप ही भेजा जाएगा। इसके अलावा, हर OTP को एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संदेश सभी निर्धारित मानकों का पालन कर रहा है और इसमें कोई अनियमितता नहीं है।


OTP में देरी से बचने के उपाय
वहीं OTP में देरी से बचने के लिए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं। सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर सभी सेवाओं में सही तरीके से लिंक है और अपडेटेड है। साथ ही, जहां भी संभव हो, OTP के बजाय ऑथेंटिकेटर ऐप्स का उपयोग करें, जो अधिक तेजी से काम करते हैं। अगर फिर भी OTP में थोड़ी देरी होती है, तो धैर्य रखें, क्योंकि यह एक अस्थायी समस्या हो सकती है और जल्द ही हल हो जाएगी।


सुरक्षित मैसेजों की ओर कदम
TRAI की ये नई गाइडलाइंस उपभोक्ताओं के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय मैसेजिंग सिस्टम बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। हालांकि शुरुआत में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन समय के साथ ये बदलाव स्पैम और धोखाधड़ी वाले संदेशों से बचाव के लिए प्रभावी साबित होंगे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?