पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़ी, मकान बनाने के लिए मिलेंगे कुल 2.5 लाख
- Ashish
- November 19, 2024
Panjab: भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 जल्द ही लागू होने जा रही है। इससे पंजाब के लाखों लोगों को फायदा होगा। पहले पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मिलकर 1.75 लाख रुपये देती थी। अब उक्त राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया है। ज्यादातर सरकारी योजनाएं गरीब और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर लाई जाती हैं।
आज भी भारत में बहुत से ऐसे लोग रहते हैं। जिनके पास अपना घर नहीं है। ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चलाती है। इस योजना के तहत भारत सरकार उन सभी जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करती है, जिनके पास घर नहीं है। उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
अब लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे
पंजाब में इसी महीने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 लागू होने जा रही है। इसे वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब में लोगों को पहले 1,75,000 रुपये की सहायता दी जाती थी। जिसमें पंजाब सरकार की ओर से 25 हजार और केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपए दिए जाते थे।
लेकिन अब इस योजना में पंजाब सरकार 25000 रुपए की जगह 1 लाख रुपए देगी। केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। यानी कुल मिलाकर 2.5 लाख रुपए मिलेंगे। योजना के तहत लाभार्थियों को 2 कमरे, एक बाथरूम और एक रसोई बनाने के लिए धनराशि दी जाती है।
3 लाख तक की सालाना आय वालों को मिलेगा लाभ
सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ के लिए कुछ पात्रता मानदंड तय किए हैं। लाभार्थियों को इन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाएगा जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए तक है।
इसके साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी होनी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों को पिछले 5 सालों में केंद्र या राज्य की किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें सरकार की ओर से लाभ दिया जाएगा।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..