
मौलाना कहे जाने पर तेजस्वी यादव का बीजेपी पर पलटवार, बोले -बीजेपी के चिरकुट सब...
-
Manjushree
- July 2, 2025
इन दिनों बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीति जुबानी जंग चरम पर है। वक्फ बिल (Wakf Bill) को लेकर पक्ष और विपक्ष पर पलटवार जारी है। तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने वक्फ बिल को लेकर पटना की एक रैली में कहा था कि अगर बीजेपी सरकार बनी तो वक्फ बिल को कूड़े में डाल देंगे। बीजेपी (BJP) के तेजतर्रार प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कल आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए 'मौलाना' कहा था। अब तेजस्वी यादव ने बीजेपी को मौलान शब्द का जवाब दिया है।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित अब्दुल कय्यूम अंसारी की 120वीं जयंती के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला-"लगातार दिल्ली में बीजेपी के चिरकुट सब... संघी वाले, दो दिन से हमको गाली दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने तेजस्वी का पलटवार करते हुए आगे कहा- हमलोग मुद्दे की बात करते हैं। हम बीजेपी को अपने मुद्दे पर लाएंगे। बेरोजगारी, गरीबी और पलायन की बात करेंगे। हम प्रेम, मोहब्बत और भाईचारे की बात करते हैं, वो सांप्रदायिक लोग हमपे आक्रमण करते हैं।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा "दिल्ली में बैठकर बीजेपी के लोग पिछले दो दिनों से मुझे गाली दे रहे हैं। वे मौलाना कह रहे हैं, लेकिन मौलाना का मतलब विद्वान होता है। हम हर उस व्यक्ति के लिए लड़ते रहेंगे जो भारतीय नागरिक है।
रविवार 29 जून को जब तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की ओर से लागू वक्फ कानून पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार सत्ता से बाहर होने की राह पर है। अगर राज्य में विपक्षी दलों की सरकार बनती है तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे। इसी बात को लेकर बीजेपी तेजस्वी यादव पर बीजेपी का पलटवार जारी है।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कल तेजस्वी यादव के वक्फ बिल को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि 'बिहार में जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, उनका असली चेहरा नमाज़वाज़ी है। ये नमाज़वादी बाबा साहब के संविधान को नहीं चाहते, न ही उसका सम्मान करते हैं। ये सिर्फ़ शरिया कानून चाहते हैं। आप शरिया की बात करते हैं, जबकि बीजेपी संविधान की बात करती रहेगी। तेजस्वी यादव संविधान द्वारा पारित वक्फ संशोधन विधेयक को कूड़ेदान में फेंकने की बात रहें है। तुष्टिकरण के उस्ताद मौलाना तेजस्वी यादव, क्या आपने कभी संविधान पढ़ा है?
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1653)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (697)
- खेल (341)
- धर्म - कर्म (521)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (405)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (102)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (310)
- वीडियो (1021)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..