Dark Mode
  • day 00 month 0000
कल महाराष्ट्र में तो 25 को झारखंड में शपथ ग्रहण!

कल महाराष्ट्र में तो 25 को झारखंड में शपथ ग्रहण!

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 230 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीत दर्ज करते हुए सत्ता अपने पास बरकरार रखी. चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से अब दोनों राज्य में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. सूत्रों द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि दो से तीन दिन के अंदर महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों को उसका नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. दोनों सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा इस पर भी अपडेट सामने आया है.

 

महाराष्ट्र में किस दिन होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र में सोमवार यानि 25 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा. दावा किया जा रहा है कि नई सरकार शपथ ग्रहण राजभवन में होगा और मुख्यमंत्री के साथ उप-मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) भी शपथ लेंगे. हालांकि, अब तक महायुति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. मगर नतीजों वाले दिन से मुख्यमंत्री की रेस में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने संबोधन में फडणवीस को परम मित्र और अजित पवार को भाई कहकर प्रचंड जीत की बधाई दी थी.

 

झारखंड में इस दिन शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन

वहीं, बात करें झारखंड की तो हेमंत सोरेन रविवार शाम रांची स्थित राजभवन जाकर अपने पद से इस्तीफा देंगे. फिर बाद में राज्य में दोबारा से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों की मानें तो मंत्री पद को लेकर फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?