Dark Mode
  • day 00 month 0000
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘बॉर्डर 2’ इस दिन होगी रिलीज, शूटिंग शुरू होने के बाद वायरल हुई सेट से पहली तस्वीर

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘बॉर्डर 2’ इस दिन होगी रिलीज, शूटिंग शुरू होने के बाद वायरल हुई सेट से पहली तस्वीर

‘गदर 2’ से सिनेमाघरों में बवाल मचाने के बाद सनी देओल अब एक और एक्शन पैक फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं। साल 2023 में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की। इस फिल्म के बाद से उनके स्टारडम में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिला था। वहीं एक्टर के नाम एक और आईकॉनिक फिल्म दर्ज है जिसकी इसी साल जून में अनाउंसमेंट हुई थी। इस बार फिल्म में धमाकेदार स्टारकास्ट होने वाली है। फिल्म से सभी एक्टर्स के फर्स्ट लुक सामने आए हैं जिसे फैंस ने खूब पसंद किए और अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

 

कौन-कौन कलाकार आएंगे नजर?
वॉर पर आधारित बॉर्डर का दूसरा पार्ट बॉर्डर 2 जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने आने वाला है। फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। अनाउंसमेंट के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर अलग ही एक्साइटमेंट है। फिल्म का निर्देशन केसरी फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं। अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स क्लैपबोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहा है। पहले इस फिल्म में आयुष्मान खुराना को लेने की भी बात चल रही थी लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।

 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट आई सामने
फिल्म बॉर्डर 2 का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं। सनी देओल इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी जैसे नए कलाकार भी शामिल हुए हैं। 29 साल बाद बॉर्डर 2 की आधी से ज्यादा कास्ट में नए कलाकार नजर आएंगे। आज शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम ने सेट से एक तस्वीर शेयर कर ये बड़ी जानकारी दी है। टीम ने जो फोटो शेयर की है उसमें क्लैपबोर्ड पकड़े हुए एक शख्स का हाथ नजर आ रहा है। इसे देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। बता दें, बॉर्डर 2 के एक्शन सीन को ‘द बॉर्न आइडेंटिटी’ जैसी फिल्म के एक्शन सीन कोरियोग्राफ कर चुके हॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर निक पॉवेल डिजाइन करेंगे। वह ‘द मम्मी’ (1999) और भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ (2022) में भी काम कर चुके हैं।

 

 

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘बॉर्डर 2’ इस दिन होगी रिलीज, शूटिंग शुरू होने के बाद वायरल हुई सेट से पहली तस्वीर

27 साल पहले आया था पहला पार्ट
बॉर्डर 2 के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने ली है। ओरिजनल ब्लॉकबस्टर साल 1997 में आई थी जिसमें सनी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी साल 1971 के लोंगेवाला युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, और इसमें भारतीय सैनिकों की एक छोटी बटालियन को एक बड़े पाकिस्तानी स्ट्राइक फोर्स से लड़ते हुए दिखाया गया था।


जे.पी.दत्ता को बॉलीवुड की वॉर फिल्म्स का मास्टर माना जाता है। उन्होंने अपने करियर का अधिकांश हिस्सा सैन्य-थीम वाली फिल्मों को समर्पित किया है। शुरू में पश्चिमी भारत के राजपूत समुदाय की कहानियों पर ध्यान केंद्रित करने के बाद, दत्ता ने 'बॉर्डर', 'एलओसी: कारगिल' जैसे युद्ध वाली फिल्में बनाईं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?