Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra : विधानसभा चुनाव के चलते शेयर मार्केट बंद, जानें क्या पड़ेगा असर

Maharashtra : विधानसभा चुनाव के चलते शेयर मार्केट बंद, जानें क्या पड़ेगा असर

Stock Market :   आज, 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते शेयर बाजार (stock market) बंद है। जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), में कारोबार नहीं होगा। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के तहत राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान चल रहा है। जिसे देखते हुए शेयर बाजार की छुट्टी घोषित की गई है।


शेयर बाजार पर असर
बता दें कि शेयर बाजार (stock market) की नजर अब महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के परिणामों पर है। खासकर महाराष्ट्र के चुनावों पर है, क्योंकि मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी माना जाता है। इस वजह से शेयर बाजार से लेकर उद्योग जगत तक सभी की उम्मीदें महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों पर टिकी हैं। वहीं विदेशी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि- महाराष्ट्र में कड़ी मुकाबला देखने को मिल सकता है।


दो शेयर बाजार की छुट्टी
आपको बता दें कि पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार नवंबर 2024 में केवल दो शेयर बाजार (stock market) की छुट्टियां थीं। लेकिन, 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव की घोषणा के बाद, बीएसई और एनएसई ने इस दिन को छुट्टी के रूप में घोषित कर दिया। इसी कारण आज भारतीय शेयर बाजार महाराष्ट्र चुनाव 2024 के मद्देनजर बंद रहेगा। इसके बाद, शेयर बाजार की अगली छुट्टी 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के अवसर पर होगी।


कमोडिटी मार्केट खुला रहेगा?

 

Maharashtra : विधानसभा चुनाव के चलते शेयर मार्केट बंद, जानें क्या पड़ेगा असर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बुधवार को सुबह के सेशन के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इसके बाद शाम का ट्रेडिंग सेशन 5 बजे से लेकर रात 11:55 बजे तक खुलेगा, हालांकि कुछ चुनी हुई एग्री कमोडिटी के लिए यह रात 9 बजे तक ही उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर भारत का सबसे बड़ा एग्री कमोडिटी एक्सचेंज, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX), इस दिन बंद रहेगा। बुधवार को समाप्त होने वाले अनुबंधों को मंगलवार, 19 नवंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

कैसा रहा कल का शेयर बाजार

बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार (stock market) ने लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद उछाल देखा और बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 239.37 अंकों की तेजी के साथ 77,578.38 पर समाप्त हुआ। दिलचस्प बात यह है कि- कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1000 से अधिक अंकों की बढ़त देखी गई, और यह 78,451.65 अंकों तक भी पहुंच गया था। इससे पहले पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स में 3000 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?